पटना : पहली बार विधायक बन कर विधान सभा पहुंची भावना झा ने कहा कि मिथिलांचल के विकास के लिए काम करूंगी. मिथिला व मैथिली को सत्कार व सम्मान मिले इसके लिए प्रयास करूंगी. मैथिली में शपथ ग्रहण लेना मिथिलांचल के लिए शान है.
उन्होंने कहा कि उनके पिता स्व युगेश्वर झा बेनीपट्टी का प्रतिनिधित्व करते थे. विधान सभा में मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रो-टेम स्पीकर सदानंद सिंह द्वारा चेतावनी दिये जाने पर उन्होंने कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना है, वह नहीं जानती थी. जहां तक प्रो-टेम स्पीकर द्वारा डांटने की बात है. वह हमारे गार्जियन हैं. मुझे राजनीति के लिए उन्होंने प्रोत्साहित किया. किसी गलती पर अगर टोके हैं, तो मुझे खराब नहीं लगा. इससे सीखने का मौका मिला है. भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी.