18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच महीने बाद पटरी पर लौटने की उम्मीद

पटना : पिछले पांच माह से निगम बोर्ड व स्थायी समिति की बैठक नहीं हुई है, जिससे न ही कोई नयी योजना से संबंधित प्रस्ताव तैयार किया गया और न ही किसी योजना की समीक्षा की गयी. स्थिति यह है कि जनहित की योजना पर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा है. अविश्वास प्रस्ताव से […]

पटना : पिछले पांच माह से निगम बोर्ड व स्थायी समिति की बैठक नहीं हुई है, जिससे न ही कोई नयी योजना से संबंधित प्रस्ताव तैयार किया गया और न ही किसी योजना की समीक्षा की गयी. स्थिति यह है कि जनहित की योजना पर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा है.
अविश्वास प्रस्ताव से पहले वार्डों के विकास के लिए 50-50 लाख की योजना को बोर्ड से मंजूरी दी गयी. इस याेजना को लेकर टेंडर निकाला गया, लेकिन अब तक योजना की शुरुआत नहीं की गयी है. अब निगम में डिप्टी मेयर के रूप में अमरावती देवी ने शपथ ग्रहण कर लिया है और अफजल इमाम भी एक-दो दिनों में मेयर पद के शपथ ग्रहण करेंगे. मेयर व डिप्टी मेयर के कार्यालय पहुंचते ही शीघ्र निगम बोर्ड व स्थायी समिति की बैठक की तिथि निर्धारित की जायेगी, जिसमें लंबित योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.
सौ लैपटॉप खरीदने का प्रस्ताव
डिप्टी मेयर चुने जाने और मेयर के पक्ष में हाइकोर्ट से आये फैसले के बाद नगर आयुक्त जय सिंह भी शीघ्र निगम बोर्ड की बैठक आयोजित कराने की योजना बना रहे हैं. इस बैठक में सौ लैपटॉप खरीदने के प्रस्ताव को प्रस्तुत किया जायेगा. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सभी वार्ड पार्षदों के साथ साथ निगम अधिकारियों को भी लैपटॉप उपलब्ध कराया जायेगा. इसके साथ ही उपकरण खरीद को लेकर टेंडर की स्वीकृति ली जायेगी. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को लेकर भी चर्चा किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें