Advertisement
बैंक से दो लाख रुपये निकाल कर आ रहा था माली, अपराधियों ने लूटा
पटना : लूट की बढ़ती फेहरिस्त में एक और मामला शामिल हो गया है. हार्डिंग रोड में गुमटी नंबर 11 के पास मंगलवार को दिन में करीब 3.30 बजे माली से सरेराह लूट की घटना को अंजाम दिया है. माली एसबीआइ की सचिवालय शाखा से पैसा निकाल कर साइकिल से घर जा रहा था. इस […]
पटना : लूट की बढ़ती फेहरिस्त में एक और मामला शामिल हो गया है. हार्डिंग रोड में गुमटी नंबर 11 के पास मंगलवार को दिन में करीब 3.30 बजे माली से सरेराह लूट की घटना को अंजाम दिया है. माली एसबीआइ की सचिवालय शाखा से पैसा निकाल कर साइकिल से घर जा रहा था. इस दौरान पीछे से आये एक बाइक सवार दो लुटेरों ने उसका बैग लूट लिया और चलते बने.
घटना के बाद उसकी हालत खराब हो गयी. वह रोते हुए थाने पहुंचा और पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी दी. मामला दर्ज कर लिया गया है. माली का रो-रो कर बुरा हाल है. किसी सरकारी संस्थान में तैनात रामरेखा मंडल (30) गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद में रहती है. मंगलवार को वह एसबीआइ के सचिवालय शाखा में बैंक से पैसा निकालने गया था. उसने कैश दो लाख रुपये निकाले और साइकिल से घर जा रहे थे.
अभी वह हार्डिंग रोड में गुमटी नंबर 11 के पास पहुंची थी कि लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. महिला ने विराेध किया लेकिन वह सफल नहीं हुई. मेहनत की कमाई के सरेराह लुट जाने से माली रामरेखा मंडल फूट-फूट कर रोने लगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement