लूट-डकैती होने पर थानाप्रभारी से डीएसपी तक नपेंगेइधर सीएम के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने तैयार की विशेष कार्ययोजना- जिस थाना क्षेत्र में घटेगी घटना, वहां के थाना प्रभारी से डीएसपी तक होंगे जिम्मेवार- राज्य में 1 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच लूट और डकैती के 29 लूट और 8 डकैती के हुए मामले- पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी थानों को जारी किया यह खास निर्देश- पिछले पांच सालों में बैंक लूट के सभी मामलों की गहन समीक्षा कर अपराधियों की होगी तहकीकातसंवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त निर्देश के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने बैंक लूट, सड़क पर लूटपाट व डकैती की घटनाओं पर तुरंत नकेल कसने के लिए एक खास कार्ययोजना तैयार की है. राज्य के सभी थानों को इसके लिए खास निर्देश जारी किये गये हैं. इसके तहत जिस थाना क्षेत्र में ऐसी घटना होगी, वहां के थानाप्रभारी, इंस्पेक्टर से लेकर डीएसपी तक के पदाधिकारियों की जवाबदेही तय होगी और दोषी पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करेगी. थानाप्रभारी, इंस्पेक्टर से लेकर डीएसपी तक ऐसी वारदातों में नपेंगे. पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों को पैट्रोलिंग, रात्रि गश्ती और चेकिंग बढ़ाने को कहा गया है. इसके अलावा सभी थानाें को अपने-अपने क्षेत्र में पिछले पांच साल के दौरान हुई बैंक लूट समेत तमाम डकैती या लूट की वारदातों की समीक्षा करने को कहा गया है. इन वारदातों में शामिल जो अपराधी गिरफ्तार किये गये थे, उनकी वर्तमान स्थिति का पता लगाने को कहा गया है. क्या इन अपराधियों की जमानत हो गयी, किन-किन अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है, ऐसे तमाम अपराधियों की जानकारी एकत्र करने को कहा गया है. इसके बाद सभी अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.एक माह के कांडों की समीक्षाराज्य में एक महीने के दौरान 29 लूट और डकैती के आठ वारदातें हुई हैं. इनमें बैंक लूट की करीब एक दर्जन वारदातें हैं. घरों में डकैती समेत तमाम वारदातों की संख्या भी एक महीने के दौरान काफी बढ़ी है. इन तमाम वारदातों में पुलिस को अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है. पुलिस महकमे ने सभी थानों को इन वारदातों की समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करने और इसके आधार पर कार्रवाई करने को कहा गया है. कोट पुलिस महकमे में पिछले एक महीने के दौरान हुई लूट और डकैती की तमाम वारदातों की गहन समीक्षा की गयी है. इसके आधार पर सभी थानों को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. अब जिस थाना क्षेत्र में ऐसी वारदातें होगी, उससे संबंधित थानाप्रभारी, इंस्पेक्टर से लेकर डीएसपी तक इसके लिए जिम्मेवारी होंगे. आलोक राज, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर)
BREAKING NEWS
लूट-डकैती होने पर थानाप्रभारी से डीएसपी तक नपेंगे
लूट-डकैती होने पर थानाप्रभारी से डीएसपी तक नपेंगेइधर सीएम के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने तैयार की विशेष कार्ययोजना- जिस थाना क्षेत्र में घटेगी घटना, वहां के थाना प्रभारी से डीएसपी तक होंगे जिम्मेवार- राज्य में 1 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच लूट और डकैती के 29 लूट और 8 डकैती के हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement