भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में उठा बढ़े अपराध का मुद्दासदन में सरकार को रचनात्मक सहयोग देगी भाजपा संवाददाता, पटना भाजपा विधानमंडल दल की मंगलवार की शाम हुई बैठक में राज्य में बढ़े अपराध खासकर बैंक डकैती पर विधायकों ने चिंता जतायी तथा सरकार से अनुरोध किया गया कि वह इस पर ध्यान दे. बैठक में सरकार को सदन में रचनात्मक सहयोग देने का निर्णय लिया गया. बैठक में विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी. विधायक दल के नेता प्रेम कुमार. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय , वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव सहित सभी विधायक व विधान पार्षद मौजूद थे. बैठक में विस्तार से विधायकों को बताया गया के सदन में क्या रणनीति होगी. सदन में शांति से अपनी बात रखनी है. सभी लोगों को पार्टी का आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. विधायकों के कहा गया कि वे हर पंचायत में जाएं और मतदाताओं को धन्यवाद दें. राज्यपाल के अभिभाषण को ध्यानपूर्वक सुनना है. सदन में जनहित के मुद्दे को रखना है. बैठक में उपनेता व सचेतक के मामले पर कोई चर्चा नहीं हुई. भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू : भाजपा का सदस्यता अभियान आज से मंगलवार से शुरू हो गया. सदस्यता प्रभारी व विधायक संजीव चौरसिया ने बताया कि सदस्यता अभियान के जरिये नये लोगों का जोड़ा जायेगा.
भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में उठा बढ़े अपराध का मुद्दा
भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में उठा बढ़े अपराध का मुद्दासदन में सरकार को रचनात्मक सहयोग देगी भाजपा संवाददाता, पटना भाजपा विधानमंडल दल की मंगलवार की शाम हुई बैठक में राज्य में बढ़े अपराध खासकर बैंक डकैती पर विधायकों ने चिंता जतायी तथा सरकार से अनुरोध किया गया कि वह इस पर ध्यान दे. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement