35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल बीमा के बकाये 1128 करोड़ रुपये बकाये का होगा भुगतान मार्च तक : आलोक मेहता

फसल बीमा के बकाये 1128 करोड़ रुपये बकाये का होगा भुगतान मार्च तक : आलोक मेहतावित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक संवाददाता, पटनासहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि किसानों के फसल बीमा के बकाये 1128 करोड़ रुपये का भुगतान हर हाल में अगले साल मार्च […]

फसल बीमा के बकाये 1128 करोड़ रुपये बकाये का होगा भुगतान मार्च तक : आलोक मेहतावित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक संवाददाता, पटनासहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि किसानों के फसल बीमा के बकाये 1128 करोड़ रुपये का भुगतान हर हाल में अगले साल मार्च तक कर दिया जायेगा. किसानों को वित्तीय वर्ष 201-15 के फसल बीमा का बकाये का भुगतान नहीं किया गया है. वे मंगलवार को आपने विभागीय कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. मेहता ने कहा कि वर्ष 2015-16 मौसम के लिए कृषि बीमा योजना लागू कर दिया गया है. बाढ़, सुखाड़, ओला आदि प्राकृतिक आपदाओं से फसल की क्षति में वित्तीय सहायता देने के लिए फसल बीमा योजना शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल के लिए प्रीमियम दर 1.5 प्रतिशत और अन्य फसलों के लिए प्रीमियम दर दो प्रतिशत तय किया गया है. छोटे और सीमांत किसानों के लिए प्रीमियम में 10 प्रतिशत अनुदान देने की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि गैर ऋणी किसानों के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर और ऋणी किसानों के लिए 31 मार्च, 2016 तय किया गया है. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना द्वारा राज्य के सभी जिलों के 531 प्रखंडों में गेहूं का बीमा होगा. वहीं 36 जिलों में सरसों, 34 जिलों में मसूर, 24 जिलों में रबी मक्का, 23 जिलों में अरहर, 17 जिलों में चना, 17 जिलों में ईख, 15 जिलों में आलू, 15 जिलों में प्याज, 12 जिलों में बैगन, 12 जिलों में मिरचाई और 10 जिलों में टमाटर की फसल का बीमा होगा. पत्रकार सम्मेलन में विभागीय प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद थे. बीमा के लिए फसल के लिए जिलों का चयन इस प्रकार किया गया है:ईख : बक्सर, गया, सारण, सीवान, गोपालगंज, पू चंपारण, प़ चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर, बांका, जमुई, बेगूसराय और मधेपुरारबी अरहर : पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, गया अरवल, नवादा, औरंगाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पू चंपारण, प चंपारण, दरभंगा, वैशाली, समस्तीुपर, बेूसराय, लखीसराय, भागलपुर और बांका.रब्बी मकई : नालंदा, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पू चंपारण, प चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलुपर, बांका, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार, राई, सरसों : पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, गया, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पू चंपारण, प चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार.मसूर : पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, सीवान, मुजफ्फरपुर, पू चंपारण, प चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी,समस्तीपुर, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, सहरसा, सुपौल, मधुपरा, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया आैर कटिहार.चना- पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, मुंगेर, शेखपुरा, जमुई, भागलपुर और बांका. रबी आलू : सीतामढ़ी, प चंपारण, समस्तीुपर, अररिया, गोपालगंज, सीवान, नालंदा, सुपौल, सीतामढ़ी, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, पू चंपारण और पटनारबी बैगन : बेगूसराय, प चंपारण, अररिया, समस्तीपुर, नालंदा, गया, सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, किशनगंज,कटिहार और मुजफ्फरपुररबी टमाटर : नालंदा, प चंपारण, समस्तीपुर, बक्सर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, कटिहार, मधुबनी और गयारबी प्याज : नालंदा, प चंपारण, सीवान, अररिया, सुपौल, शेखपुरा, पू चंपारण, बक्सर, गया, भोजपुर, कैमूर, वैशाली, मधुबनी, समस्तीपुर और पटनामिर्ची : वैशाली, बेगूसराय, प चंपारण, अररिया, समस्तीपुर, सुपौल, रोहतास, पू चंपारण, खगड़िया, कियानगंज, नालंदा और मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें