27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसा का ह्यछात्र कन्वेंशनह्ण आज दरभंगा हाउस मेें

आइसा का ‘छात्र कन्वेंशन’ आज दरभंगा हाउस मेेंपटना. उच्च शिक्षा को डब्ल्यूटीओ को समर्पित करने और शिक्षा बजट में कटौती तथा केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में नॉन–नेट छात्रवृत्ति बंद करने के खिलाफ छात्र संगठन आइसा के द्वारा मंगलवार को छात्र कन्वेंशन आयोजित करेगा. यह कन्वेंशन दरभंगा हाउस के इतिहास विभाग के सेमिनार हॉल में आयोजित होगा. कन्वेंशन […]

आइसा का ‘छात्र कन्वेंशन’ आज दरभंगा हाउस मेेंपटना. उच्च शिक्षा को डब्ल्यूटीओ को समर्पित करने और शिक्षा बजट में कटौती तथा केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में नॉन–नेट छात्रवृत्ति बंद करने के खिलाफ छात्र संगठन आइसा के द्वारा मंगलवार को छात्र कन्वेंशन आयोजित करेगा. यह कन्वेंशन दरभंगा हाउस के इतिहास विभाग के सेमिनार हॉल में आयोजित होगा. कन्वेंशन में पटना विश्वविद्यालय के गणमान्य शिक्षकों के अलावा आइसा के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सौरभ भी शिकरत करेंगे. आइसा के राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर ने कहा कि उच्च शिक्षा को डब्ल्यूटीओ के तहत गिरवी रखने और शोध् छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति बंद करने का केन्द्र सरकार का फैसला पूरी तरह छात्र विरोधी है. पूरे देश में इन फैसलों का तीखा विरोध हो रहा है. खासकर सोशल मीडिया में देश भर का छात्र समुदाय अपना विरोध दर्ज कर रहा है. उन्होेंने बताया कि पटना विश्वद्यिालय में आइसा इन फैसलों के खिलाफ अभियान चला रहा है. छात्र हस्ताक्षर कर अपना प्रतिरोध दर्ज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 8–9 दिसंबर के अखिल भारतीय प्रतिरोध् कार्यक्रम मेें शामिल होने के लिए पटना से सैकड़ों छात्रों का काफिला दिल्ली जाएगा. प्रचार अभियान में आइसा के संतोष आर्या, निखिल, सत्यम, रामजी यादव, मुंदन, धनंजय समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें