21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसी प्राचार्य को एमसीआइ ने लगायी फटकार

पीएमसी प्राचार्य को एमसीआइ ने लगायी फटकार- प्राचार्य ने एमसीआइ से 31 मार्च तक का मांगा समय, पर दो माह के लिए मिला समय – बचते-बचते कुछ माह के लिए बची हैं 50 सीटें संवाददाता, पटनापीएमसी प्रशासन की ओर से एमबीबीएस के लिए बढ़ायी गयी 50 सीटें कुछ माह के लिए बच गयी हैं, लेकिन […]

पीएमसी प्राचार्य को एमसीआइ ने लगायी फटकार- प्राचार्य ने एमसीआइ से 31 मार्च तक का मांगा समय, पर दो माह के लिए मिला समय – बचते-बचते कुछ माह के लिए बची हैं 50 सीटें संवाददाता, पटनापीएमसी प्रशासन की ओर से एमबीबीएस के लिए बढ़ायी गयी 50 सीटें कुछ माह के लिए बच गयी हैं, लेकिन मंगलवार को दिल्ली में हुई एमसीआइ की बैठक में प्राचार्य को लाइब्रेरी में कमी ठीक नहीं कर पाने को लेकर जम कर फटकार लगायी गयी है. बैठक में प्राचार्य की ओर से भेजे गये कंप्लायंस और 31 मार्च तक मांगे गये समय को लेकर सदस्यों ने साफ इनकार कर दिया, लेकिन बाद में एमसीआइ ने दो माह तक कमियों को दूर करने का समय दिया गया है. इसको लेकर कॉलेज को एमसीआइ का पत्र भी मिल गया है. आज प्राचार्य मिलेंगे प्रधान सचिव से एमसीआइ से मिले डायरेक्शन की जानकारी देने बुधवार को प्राचार्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से मिलने जायेंगे. कॉलेज में शिक्षकों की कमी, लाइब्रेरी का काम और रेकाॅर्ड रूम में कंप्यूटर बढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश मागेंगे. इसके बाद जैसा निर्देश आयेगा, वैसा काम करेंगे. इन कमियों को मार्च के पहले करना होगा दूर – लाइब्रेरी में छात्रों के लिए हर सुविधा मौजूद रहे, किताब व जर्नल नये मंगवाये जाये. लाइब्रेरी पूरी तरह से हाइटेक हो. – 22.8 प्रतिशत शिक्षक को दूर करना होगा. – मेडिकल रेकाॅर्ड रूम को पूरी तरह से हाइटेक करना है और उसे पूरी तरह से कंप्यूटराइज करना है. – छात्रों के लिए लेक्चर हॉल व हॉस्टल की पूरी सुविधा – लैब में छात्रों को हर सुविधा मिले एवं पीएमसी का अपना परीक्षा भवन हो. कोट : एमबीबीएस की 50 सीटों के लिए एमसीआइ ने समय दिया है. हमने 31 मार्च तक का समय मांगा है, लेकिन अब तक दो माह का समय मिला है. लाइब्रेरी व मेडिकल रेकाॅर्ड रूम को लेकर काफी नाराजगी थी और उसे ठीक नहीं होने पर सीटें घटा लेने की बात कही है. – डॉ एसएन सिन्हा, पीएमसी प्राचार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें