डिप्टी मेयर के हुए चुनाव में 72 वार्ड पार्षदों में से 69 पार्षद ही शामिल हुए. इनमें अमरावती के पक्ष में 35 ने जबकि वार्ड 33 की पार्षद पिंकी यादव के पक्ष में 33 पार्षदों ने मतदान किया. वहीं, एक वार्ड पार्षद ने क्रॉस वोटिंग किया, जिसे रद्द माना गया.
Advertisement
निगम फिर ‘इमाम’ का
एक ओर जहां डिप्टी मेयर के चुनाव में अफजल इमाम गुट की अमरावती देवी ने मेहता गुट की पिंकी यादव को दो वोट से हरा दिया, वहीं दूसरी ओर हाइकोर्ट ने अफजल इमाम के मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने केखिलाफ दायर की गयी अर्जी को खारिज कर दिया. इससे उनके फिर से मेयर बनने […]
एक ओर जहां डिप्टी मेयर के चुनाव में अफजल इमाम गुट की अमरावती देवी ने मेहता गुट की पिंकी यादव को दो वोट से हरा दिया, वहीं दूसरी ओर हाइकोर्ट ने अफजल इमाम के मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने केखिलाफ दायर की गयी अर्जी को खारिज कर दिया. इससे उनके फिर से मेयर बनने का रास्ता साफ हो गया. ऐसे में पटना नगर निगम में एक बार िफर अफजल इमाम का दबदबा कायम हो गया.
पटना: बिहार सरकार के बाद अब पटना नगर निगम पर भी महागंठबंधन का कब्जा हो गया है. सोमवार को समाहरणालय सभागार में डिप्टी मेयर को लेकर हुए चुनाव में महागंठबंधन की उम्मीदवार अमरावती देवी ने एनडीए उम्मीदवार पिंकी यादव पर दो वोट के अंतर से जीत हासिल कर ली. यही नहीं, डिप्टी मेयर परिणाम के कुछ ही मिनटों बाद हाइकोर्ट में आये फैसले के बाद महागंठबंधन नेता व पूर्व मेयर अफजल इमाम के फिर से मेयर बनने का रास्ता साफ हो गया है.
इसलिए मिली जीत
1. अफजल गुट एकजुट
चुनाव में अफजल गुट के पार्षदों ने एकजुट होकर अपने उम्मीदवार को वोट किया. वहीं, रूप नारायण मेहता गुट के छह पार्षदों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अफजल गुट को समर्थन किया. मेहता गुट में रही वार्ड पार्षद प्रेमलता देवी, रेखा देवी और रीना देवी ने अमरावती देवी को वोट देकर उनका समर्थन किया, जबकि वार्ड पार्षद सुषमा साहू और सुनील कुमार चुनाव में शामिल ही नहीं हुए. अमरावती की जीत होने के बाद डीएम डॉ प्रतिमा वर्मा ने शपथ ग्रहण कराया.
2. मेहता गुट के दो पार्षद गायब: चुनाव प्रक्रिया में रूप नारायण मेहता गुट के दो पार्षद शामिल नहीं हुए. उसी समय रूप नारायण मेहता, विनय कुमार पप्पू और उम्मीदवार पिंकी यादव ने अंदर-ही-अंदर हार स्वीकार कर ली थी. यही कारण है कि चुनाव प्रक्रिया पूरा होने के तत्काल बाद रूप नारायण मेहता व पिंकी यादव मीडिया से छिप कर निकल गये. चुनाव का रिजल्ट आने के बाद मीडियाकर्मी पिंकी यादव को खोज रहे थे, लेकिन नहीं मिली. वहीं, विनय कुमार पप्पू अपने समर्थकों से साथ उदास होकर बाहर निकले और मीडिया के समक्ष हार स्वीकार करते हुए निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement