35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदरों की उछल-कूद से छत से गिरी ईंट, पुजारी की गयी जान

पटना सिटी: बंदरों की टोली की ओर से मचायी जा रही उछल-कूद से गिरे ईंट के कारण सोमवार की सुबह मंदिर के पुजारी की मौत हो गयी. घटना चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई गली की है. घटना के संबंध में मृत पुजारी के पुत्र केतन व चेतन ने बताया कि मिरचाई गली में स्थित जगन्नाथ […]

पटना सिटी: बंदरों की टोली की ओर से मचायी जा रही उछल-कूद से गिरे ईंट के कारण सोमवार की सुबह मंदिर के पुजारी की मौत हो गयी. घटना चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई गली की है. घटना के संबंध में मृत पुजारी के पुत्र केतन व चेतन ने बताया कि मिरचाई गली में स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में ही पिता 50 वर्षीय मुन्ना मिश्र उर्फ मुन्ना बाबा, मां मीना देवी व दोनों भाई रहते है.
रोज की तरह पिता जी सुबह में मंदिर के छत की सीढ़ी को साफ करते हुए नीचे उतर रहे थे. इसी दरम्यान छत पर उछल-कूद मचा रहे बंदरों की टोली ने नया जोड़ाई वाले ईंट का सरका दिया. ईंट पिताजी के सिर पर आ गिरी. गंभीर रूप से जख्मी हुए पिता को परिवारवाले नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन, रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर चौक थाना की पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों ने घटना की लिखित जानकारी दी है.
बंदर से घरों में कैद जिंदगी : चौक थाना क्षेत्र में हीरानंद शाह की गली, झाउगंज, धर्मशाला गली, चौक थाना क्षेत्र, कंगन घाट, झाउगंज सब्जी मंडी, कचौड़ी गली समेत एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में बंदरों का आतंक कायम है. स्थिति यह है कि बंदरों से बचने के लिए लोगों ने घरों में जाली लगा रखी है. इसके बाद भी बंदरों का आतंक बना रहता है. स्थिति यह है कि ठंड के मौसम में बंदरों के भय से लोग छत पर धूप में नहीं बैठ पाते है. घरों के अंदर की कपड़ा सुखाने से लेकर खाने-पीने की वस्तुओं को रखना पड़ता है. स्थानीय लोगों की मानें, तो बंदरों ने अब तक दर्जनों लोगों को काट कर जख्मी भी कर दिया है. बंदरों से मुक्ति दिलाने के लिए वन विभाग व निगम को भी कहा गया है. लेकिन, कार्रवाई नहीं होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें