36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की खरीद की तैयारी धीमी, चावल तैयार करने के लिए अब तक 750 मिलर ही निबंधित

धान की खरीद की तैयारी धीमी, चावल तैयार करने के लिए अब तक 750 मिलर ही निबंधितसहकारिता विभाग की सूची में अब तक सिर्फ 11 हजार किसान ही निबंधितसंवाददाता, पटनाराज्य में धान की खरीद की चल रही धीमी तैयारी के कारण ही अब तक सहकारिता विभाग ने सिर्फ 11 हजार किसानों को ही निबंधित कर […]

धान की खरीद की तैयारी धीमी, चावल तैयार करने के लिए अब तक 750 मिलर ही निबंधितसहकारिता विभाग की सूची में अब तक सिर्फ 11 हजार किसान ही निबंधितसंवाददाता, पटनाराज्य में धान की खरीद की चल रही धीमी तैयारी के कारण ही अब तक सहकारिता विभाग ने सिर्फ 11 हजार किसानों को ही निबंधित कर सका है. किसानों को निबंधित करने का यही हाल रहा तो धान की खरीद में इस साल भी अराजकता का माहौल बन सकता है. राज्य में लगभगा 80 से 90 लाख किसान हैं. कृषि विभाग ने अब तक 14 लाख किसानें की सूची तैयार की है. सहाकािरता विभाग के पास भी लगभग चार लाख किसानों की सूची है. सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि किसानों के निबंधन और चावल तैयार करने के लिए मिलरों को निबंधित करने की यही गति रही तो धान की खरीद में किसानों को परेशानी होगी. विभागीय अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने एक दिसंबर से धान खरीद शुरू करने का निर्देश दिया था, लेकिन तैयारी की जो गति है उससे उम्मीद नहीं है कि 15 दिसंबर से पहले खरीद शुरू हो सके. राजय में अब तक मिलरों और किसानों के रजिस्ट्रेशन इस प्रकार हुए हैं.जिला मिलरों की संख्या किसानों की संख्याअररिया 15 25अरवल 5 5औरंगाबाद 85 30बांका 5 2बेगूसराय 13 2भागलपुर 13 4भोजपुर 30 105बक्सर 45 3दरभंगा 5 4गया 37 142गोपालगंज 3 0जमुई 1 1कैमूर 62 850कटिहार 6 4खगड़िया 1 0लखीसराय 1 370मधेपुरा 6 3मधुबनी 13 8मुंगेर 9 0मुजफ्फरपुर 2 3नालंदा 40 8प चंपारण 28 10पटना 31 32पू चंपारण 25 35 पूर्णिया 10 4रोहतास 140 3560सहरसा 6 13समस्तीपुर 26 4सारण 1 8शिवहर 12 0सीतामढ़ी 10 2सीवान 10 0सुपौल 10 6वैशाली 0 0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें