नगर निगम में अमरावती होंगी पहली महिला डिप्टी मेयरमध्यावधि चुनाव में महिला वार्ड पार्षद अमरावती देवी ने बनाया इतिहास संवाददाता, पटनापटना नगर निगम के 63 वर्षों के इतिहास में कोई महिला डिप्टी मेयर नहीं चुनी गयी थी, लेकिन सोमवार को हुए डिप्टी मेयर के मध्यावधि चुनाव में महिला वार्ड पार्षद अमरावती देवी जीत कर इतिहास बनाने में कामयाब हो गयीं. गौरतलब है कि इससे पहले दो महिला वार्ड पार्षद चुनाव में डिप्टी मेयर के उम्मीदवार बनी थीं, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पायीं. इसका कारण था कि एक ओर पुरुष और दूसरी ओर महिला होती थी और पुरुषों के वर्चस्व के कारण महिला प्रत्याशी हार जाती थीं. सोमवार को हुए चुनाव में दोनाें ओर से महिला प्रत्याशी को ही मैदान में उतारा गया था, जिसमें एक महिला को चुना ही जाना था. अफजल गुट ने महिला प्रत्याशी का छोड़ा था शिगूफा अफजल गुट के पार्षदों ने ही महिला उम्मीदवार होने की चर्चा पहले शुरू की थी. इस गुट में आभालता को डिप्टी मेयर चुनाव लड़ाने की तैयारी जोड़-शोर से हुई, लेकिन आभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हुईं. इसके बाद अमरावती को प्रत्याशी के रूप में चुना गया. वहीं, रूप नारायण मेहता गुट में पिंकी यादव, रीता राय के साथ साथ बलराम चौधरी का नाम प्रत्याशी के रूप में सामने आया. इसमें बलराम चौधरी प्रबल दावेदार थे, लेकिन अफजल गुट की ओर से अमरावती के नाम की घोषणा के बाद मजबूरन रूप नारायण गुट को पिंकी यादव के नाम की घोषणा करना पड़ा. दो महिला लड़ चुकी हैं चुनाव नगर निगम के वार्ड पार्षद मुमताज जहां व पूर्व वार्ड पार्षद ज्योति गुप्ता डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन दोनों को अपने-अपने चुनाव में सात से दस वोट ही प्राप्त हुआ था.
नगर निगम में अमरावती होंगी पहली महिला डप्टिी मेयर
नगर निगम में अमरावती होंगी पहली महिला डिप्टी मेयरमध्यावधि चुनाव में महिला वार्ड पार्षद अमरावती देवी ने बनाया इतिहास संवाददाता, पटनापटना नगर निगम के 63 वर्षों के इतिहास में कोई महिला डिप्टी मेयर नहीं चुनी गयी थी, लेकिन सोमवार को हुए डिप्टी मेयर के मध्यावधि चुनाव में महिला वार्ड पार्षद अमरावती देवी जीत कर इतिहास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement