अब मिली बाबा गरीब नाथ मंदिर उड़ाने की धमकी – मुजफ्फरपुर में है मंदिर, इटीवी पटना के कैमरा हेड नलिन के पास आया मैसेज- मंदिर के अलावा बिहार, दिल्ली और मुंबई में कुल पांच धमाके करने की धमकी – राजीवनगर थाने में मामला दर्ज, मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन मधेपुरा का मिलासंवाददाता, पटना पटना इटीवी के कैमरा हेड नलिन के मोबाइल फोन पर रविवार को धमकी भरा मैसेज आया है. इसमें मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी दी गयी है. उसने बिहार, दिल्ली और मुंबई में कुल पांच धमाके कराने की चेतावनी दी है. उसने धमाके रोकने की चुनौती दी है. इस मामले में पटना के राजीव नगर थाने में एफआइआर दर्ज करा दी गयी है. मामले की छानबीन चल रही है. लोकेश कुमार के नाम से है सिम कार्ड धमकी नलिन के मोबाइल नंबर 9334147674 पर मोबाइल नंबर 08677897831 से कॉल आया है. पुलिस ने जब टावर लोकेशन की जानकारी ली, तो एसएमएस करने के दौरान रविवार की शाम 5.45 बजे शांति बिहार कॉलोनी मुजफ्फरपुर का लोकेशन मिला. इसके बाद मधेपुरा का लोकेशन मिला. अब इस मोबाइल का स्विच ऑफ आ रहा है. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि इसका सिम कार्ड लोकेश कुमार के नाम से जारी हुआ है, जो 19 दिसंबर, 2011 को एक्टिवेट हुआ है. तब से इस सिम कार्ड का लगातार इस्तेमाल हो रहा है. पुलिस इसके बारे में पता कर रही है. उम्मीद है कि बहुत जल्द धमकी देने वाला पकड़ा जायेगा. हालांकि धमकी देनेवाले ने अपना नाम जावेद बताया है. यह है पूरा मामलामजिस्ट्रेट कॉलोनी में मीडिया कर्मी नलिन कुमार रहते हैं. रविवार को उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस किया गया है. खुद को पाकिस्तान का रहनेवाला बताया है. उसने कहा कि वह भारतीय सीमा में घुस गया है. उसने पुलिस को चुनौती भी दी है और धमाके रोक लेने की चेतावनी भी. पहले भी आ चुकी है धमकी पटना में बम विस्फोट की धमकी दिये जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम तक को धमकी दी जा चुकी है. पुलिस के 100 डायल पर, मीडियाकर्मी के पास, होटल सिटी सेंटर के पास पहले धमकी आ चुकी है. हालांकि पहले के किसी भी मामले में कोई गंभीर बात सामने नहीं आयी है. पर, बार-बार की इस घटना ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है.
BREAKING NEWS
अब मिली बाबा गरीब नाथ मंदिर उड़ाने की धमकी
अब मिली बाबा गरीब नाथ मंदिर उड़ाने की धमकी – मुजफ्फरपुर में है मंदिर, इटीवी पटना के कैमरा हेड नलिन के पास आया मैसेज- मंदिर के अलावा बिहार, दिल्ली और मुंबई में कुल पांच धमाके करने की धमकी – राजीवनगर थाने में मामला दर्ज, मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन मधेपुरा का मिलासंवाददाता, पटना पटना इटीवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement