36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नफ्टि स्टूडेंट्स ने किया आर्ट डस्प्लिे

निफ्ट स्टूडेंट्स ने किया आर्ट डिस्प्ले फैशन एक्सेसरीज डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने लगाया डिस्प्लेकई अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर लगाया डिस्प्लेलाइफ रिपोर्टर पटनानिफ्ट पटना के स्टूडेंट्स ने साेमवार को आर्ट डिस्प्ले का आयोजन किया. फैशन एक्सेसरीज डिपार्टमेंट की तरफ से लगाये गये इस डिस्प्ले में ब्रांच के थर्ड सेमेस्टर के 29 स्टूडेंट्स ने हिस्ट्री एंड फिलॉसफी डिजाइन […]

निफ्ट स्टूडेंट्स ने किया आर्ट डिस्प्ले फैशन एक्सेसरीज डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने लगाया डिस्प्लेकई अलग-अलग सब्जेक्ट्स पर लगाया डिस्प्लेलाइफ रिपोर्टर पटनानिफ्ट पटना के स्टूडेंट्स ने साेमवार को आर्ट डिस्प्ले का आयोजन किया. फैशन एक्सेसरीज डिपार्टमेंट की तरफ से लगाये गये इस डिस्प्ले में ब्रांच के थर्ड सेमेस्टर के 29 स्टूडेंट्स ने हिस्ट्री एंड फिलॉसफी डिजाइन सब्जेक्ट के तहत हिस्टोरिकल प्वाइंट्स, इंडिया, इस्लामिक आर्ट, सेकेंड वर्ल्ड वार जैसे कई अन्य दूसरे सब्जेक्ट से इंस्पायर्ड होकर विंडो डिस्प्ले को प्रस्तुत किया. कोर्स फैकल्टी प्रोफेसर विनायक यशराज ने यह जानकारी दी.सात डिस्प्ले हुए प्रदर्शितइस बारे में और जानकारी देते हुए ब्रांच के फैकल्टी विनायक यशराज ने बताया कि इन स्टूडेंट्स को छह ग्रुपों में बांटा गया था. हर ग्रुप ने एक अलग एरा से इंस्पार्ड होकर अपने डिस्पले को बनाया है. इसमें उन्होंने यह बताने की कोशिश की थी कि उस एरा में डिजाइन कैसे होते थे? उनको कैसे डेवलप किया गया कि आज के मॉर्डन डिजाइन में वह आकार लिया? इन सारे तथ्यों को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट्स ने अपना विजुअल मर्चेंडाइज तैयार किया है. प्रोफेसर विनायक ने बताया कि यह डिस्प्ले स्टूडेंट्स के कोर्स का हिस्सा होता है. इसके तहत स्टूडेंट्स को पंद्रह टॉपिक्स की स्टडी करनी होती है. हर टॉपिक का इंप्लीमेंट ब्रांड स्टडी के लिए होता है. जिसमें ब्रांड की आइडियोलॉजी, इनोवेशन की स्टडी शामिल होती है. इन स्टूडेंट्स ने बुलगारी, मूई, डियोर, क्लासिकल इंडियन, लिवाइस, बर्जर गुडमैन, डिमा जैसे ब्रांड का डिस्प्ले करते हुए हर ब्रांड के ज्याेमेट्रीक पैटर्न, तत्कालीन काल के ऑर्नामेंट, इंडस्ट्रीयल रिवोल्यूशन के बाद फैशन में आये बदलाव, सेकेंड वर्ल्ड वार के फैशन को प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें