बच्चों ने प्रस्तुत किये प्रोजेक्ट मॉडलकृष्णा निकेतन स्कूल में लगायी गयी विज्ञान एवं कला प्रदर्शनीलाइफ रिपोर्टर पटनाशहर और गांव में बहुत फर्क होता है. शहर में कई तरह की सुविधाएं होती हैं, तो गांव में लोगों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. गांव और शहर के फर्क के बारे में कई तरह की जानकारी मिली आचार्य श्री सुदर्शन कृष्णा निकेतन स्कूल में. यहां विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने कला और विज्ञान की प्रदर्शनी लगायी. इसमें जूनियर स्टूडेंट्स ने हैंडीक्राफ्ट के आइटम लगाये, तो सीनियर स्टूडेंट्स ने विज्ञान प्रदर्शनी में नयी टेक्नोलॉजी को दिखाते हुए कई तरह के संदेश दिये. यहां हर्षिता और स्नेहा ने हाइड्रोलिक ब्रिज और रिसाइकल वाटर बनाया था, जिसमें वेस्टर्स वाटर के भी बचाव के बारे में बताया. वहीं एलिश ने अपने प्रोजेक्ट में अरबन और रूरल एरिया को दरसाया. ऐसे कई बच्चों ने प्रदर्शनी में अपनी कला दिखा कर लोगों का दिल जीत लिया. इसके अलावा यहां स्टूडेंट्स ने फोक डांस प्रस्तुत किया. कई स्टूडेंट्स ने फूड कोर्ट का स्टॉल लगाया, जिसमें लोगों ने कई तरह के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी मौजूद थे. उन्होंने संस्था के चेयरमैन आचार्य श्री के साथ मिल कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही बच्चों द्वारा लगायी प्रदर्शनी को खूब सराहते हुए सभी स्टूडेंट्स को विज्ञान और कला में आगे बढ़ने की सलाह दी. इस मौके पर संस्था के सभी मेंबर्स के साथ बच्चों के पैरेंट्स भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बच्चों ने प्रस्तुत किये प्रोजेक्ट मॉडल
बच्चों ने प्रस्तुत किये प्रोजेक्ट मॉडलकृष्णा निकेतन स्कूल में लगायी गयी विज्ञान एवं कला प्रदर्शनीलाइफ रिपोर्टर पटनाशहर और गांव में बहुत फर्क होता है. शहर में कई तरह की सुविधाएं होती हैं, तो गांव में लोगों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. गांव और शहर के फर्क के बारे में कई तरह की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement