पटना : लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद नई विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल राजद विधायक दल के नेता होंगे. राजद प्रमुख की पत्नी राबड़ी देवी को राजद विधानमंडल दल की नेता चुना गया है. लालू प्रसाद के करीबी और विधायक भोला यादव ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि पार्टी के विधायकों ने लालू यादव को निर्णय लेने के लिए पूर्व में अधिकृत किया था.
उन्होंने अपने निर्णय संबंधी घोषणा आज की. तेजस्वी यादव राज्य के उप मुख्यमंत्री हैं जबकि राबडी देवी राज्य विधान परिषद की सदस्य हैं. तेजस्वी की यह नियुक्ति राजद प्रमुख लालू यादव द्वारा अपने छोटे बेटे को स्पष्ट रुप से अपना उत्तराधिकारी बनाए जाने के प्रयास को दर्शाती है. हाल में हुये विधानसभा चुनाव में 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में राजद ने 80 सीटों पर जीत दर्ज की है.