18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16वीं बिहार विस का पहला सत्र आज से, सदानंद ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में ली शपथ

पटना : 16वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. अरसे बाद पुराने जनता दल परिवार के सदस्य एक साथ सत्ता पक्ष की ओर नजर आयेंगे. यह सत्र आठ दिसंबर तक चलेगा. पहले और दूसरे दिन (30 नवंबर व एक दिसंबर) नये सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. दो दिसंबर को नये […]

पटना : 16वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. अरसे बाद पुराने जनता दल परिवार के सदस्य एक साथ सत्ता पक्ष की ओर नजर आयेंगे. यह सत्र आठ दिसंबर तक चलेगा. पहले और दूसरे दिन (30 नवंबर व एक दिसंबर) नये सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. दो दिसंबर को नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. तीन दिसंबर को साढ़े 11 बजे से विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों के सामने राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों को सभा पटल पर रखा जायेगा और शोक प्रस्ताव पढ़ा जायेगा.

वहीं, चार दिसंबर को चेहल्लुम और पांच-छह दिसंबर को शनिवार-रविवार की छुट्टी होने की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी. सात दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद होगा. आठ दिसंबर को भी पहले हाफ में वाद-विवाद होगा और दूसरे हाफ में सरकार का जवाब होगा. वहीं, विधान परिषद् की कार्यवाही तीन दिसंबर से शुरू होगी और आठ दिसंबर तक चलेगी. विधानसभा चुनाव में दो तिहाई विधायक पहली बार जीत कर आये हैं, सभी विधायकों को पहले दो दिनों में शपथ ग्रहण कराया जायेगा.

प्रेम भाजपा विधायक दल के नेता
पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डाॅ प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है. अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले श्री कुमार गया शहर से लगातार सातवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. रविवार को होटल मौर्य के सभागार में भाजपा विधायक की बैठक में निवर्तमान नेता नंदकिशोर यादव ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया. सुशील कुमार मोदी भाजपा विधानमंडल दल के नेता बने रहेंगे. विधानसभा में भाजपा के 53 विधायक हैं. डाॅ कुमार के नाम की घोषणा पार्टी के पर्यवेक्षक व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने की. मुख्य विपक्षी दल होने के नाते भाजपा विधायक दल के नेता डाॅ प्रेम कुमार को विधानसभा में विपक्ष के नेता का दर्जा होगा. उन्हें कैबिनेट मंत्री की सुविधा मिलेगी.बैठक के बाद पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने पत्रकारों से कहा कि सर्वसम्मति से डाॅ प्रेम कुमार को नेता चुना गया.

15वीं विधानसभा में नंदकिशोर यादव ने बहुत ही बेहतर तरीके से अपनी भूमिका निभायी. अब 16वीं विधानसभा में प्रेम कुमार अच्छी भूमिका निभायेंगे. बैठक में विधायकों व विधान पार्षदों के अलावा पार्टी के सह पर्यवेक्षक व राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ अनि ल जैन, राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, बिहार चुनाव के सह प्रभारी पवन शर्मा, सीआर पाटील. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सीपी ठाकुर, गोपाल नारायण सिंह, संगठन मंत्री नागेंद्र जी, सह संगठन मंत्री शिव नारायण आदि में मौजूद थे.

सदानंद ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में ली शपथ
राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने रविवार को कांग्रेस विधायक सदानंद सिंह को बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलायी. सदानंद सिंह सोमवार और मंगलवार को सभी विधायकों को शपथ दिलायेंगे. बुधवार को नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. इस प्रक्रिया तक वह प्रोटेम स्पीकर पद पर रहेंगे. सदानंद सिंह 2010 में भी प्रोटेम स्पीकर बनाये गये थे. इससे पहले वह विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं. वह कहलगांव से विधायक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें