27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकाना सहित चार मेडिकल स्टोर में छापा, 46 दवाएं जब्त

मेडिकाना सहित चार मेडिकल स्टोर में छापा, 46 दवाएं जब्त – टैक्स चोरी से लेकर नकली दवा बेचने तक के मामलों में होगी एफआइआर – 12 दवाओं को जांच के लिए भेजा है लैब में संवाददाता, पटनाऔषधि व वाणिज्यकर विभाग ने रविवार को बोरिंग रोड के मेडिकाना, अशोक राज पथ स्थित राजधानी व नेशनल मेडिको […]

मेडिकाना सहित चार मेडिकल स्टोर में छापा, 46 दवाएं जब्त – टैक्स चोरी से लेकर नकली दवा बेचने तक के मामलों में होगी एफआइआर – 12 दवाओं को जांच के लिए भेजा है लैब में संवाददाता, पटनाऔषधि व वाणिज्यकर विभाग ने रविवार को बोरिंग रोड के मेडिकाना, अशोक राज पथ स्थित राजधानी व नेशनल मेडिको एवं आइजीआइएमएस के बाहर मेडिकल इंडिया व नवज्योति मेडिको में एक साथ छापेमारी की. इन सभी दुकानों से 46 दवाइयां जब्त कीं. इनमें से 12 दवाओं को जांच के लिए लैब में भेजा गया. रविवार को हुई छापेमारी में तीन टीमों को लगाया गया था. जानकारी के मुताबिक इन दुकानों के भी लेजर बुक में कई गलतियां हैं. इस कारण उन दवाओं को नकली मान कर जब्त कर लिया गया. दरअसल बहुत-सी दवाएं बिना बिल के बाजार में बेची जा रही थीं. कमी वाली दुकानों पर होगी एफआइआरदवा दुकान व गोदाम से जब्त की गयी दवाओं की रिपोर्ट लगभग तैयार हो गयी है. जिन दुकानों की लेजर बुक में गड़बड़ी मिलेगी, उनके ऊपर टैक्स चोरी का मामला दर्ज होगा. इसके अलावा उनका लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिया जायेगा और औषधि विभाग के नियमानुसार एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. कोट : राजधानी की पांच दुकानों में तीन टीमों ने छापेमारी की. इन दुकानों से 46 दवाएं जब्त कर 12 को जांच के लिए भेजा गया है. पिछले तीन दिनों में हुई छापेमारी की रिपोर्ट तैयार हो रही है और मंगलवार तक इन दुकानों पर नियमानुसार एफआइआर करायी जायेगी. – रमेश प्रसाद, बिहार स्टेट ड्रग कंट्रोलर \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें