पीएमसीएच के इंडोर में 84 व आउटडोर में पहुंचीं 13 दवाएं – 10 दिनों के भीतर आउटडोर में 45 से अधिक दवाएं होंगी मौजूद, मरीजों को नहीं होगी परेशानी संवाददाता, पटनापीएमसीएच प्रशासन की पहल पर टेंडर पूरा कर इंडोर में 84 व आउटडोर में 13 दवाइयों की सप्लाइ शुरू हो गयी है. ये दवाइयां रविवार को भंडार में पहुंच गयीं और सोमवार से मरीजों को मिलने लगेंगी. अस्पताल प्रशासन ने फिलहाल तीन माह के लिए ये दवाइयां मंगवायी हैं. अगर तीन माह तक बीएमएसआइसीएल से दवाइयों की सप्लाइ पीएमसीएच में नहीं शुरू होगी, तो अस्पताल प्रशासन खत्म होने के एक माह पूर्व इन दवाओं के लिए दोबारा सप्लाइ का ऑर्डर कर सकेगा. पीएमसीएच भंडार में पहुंची एंटी रेबिज व एंटी स्नैक वैक्सीन पीएमसीएच में रेबिज व स्नैक के काफी मरीज आते हैं. इन मरीजों को वैक्सीन के लिए बाहर जाना पड़ता है, लेकिन अब अस्पताल के भंडार में दवाइयां पहुंच गयी है और मरीजों को सोमवार से मिलेगा. प्रशासन ने सभी हेल्थ मैनेजरों को भंडार में आयी दवा मरीजों को मिले, इसके लिये मॉनीटरिंग करने का जिम्मा दिया है. मरीजों को मिलने लगे गॉज, कॉटन व स्लाइन मरीजों को गॉज, कॉटन व स्लाइन तक के लिए बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह परेशानी दूर हो गयी है. शनिवार से मरीजों को यह सामान अस्पताल में मिल जाता है. अगर इसके लिए किसी भी मरीज को अब बाहर जाने को कहा जाता है, तो उसकी शिकायत हेल्थ मैनेजर व अधीक्षक से करें.कोट : स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर दवा के लिए टेंडर किया गया था, जिसके बाद अब सप्लाइ भी शुरू हो गयी है. अगले दस दिनों के भीतर अस्पताल में इतनी दवा मौजूद रहेगी कि आम मरीजों को परेशानी नहीं होगी. बहुत सी दवा के लिए काॅरपोरेशन को भी पत्र भेजा गया है. – डॉ लखींद्र प्रसाद, पीएमसीएच अधीक्षक \\\\B
BREAKING NEWS
पीएमसीएच के इंडोर में 84 व आउटडोर में पहुंचीं 13 दवाएं
पीएमसीएच के इंडोर में 84 व आउटडोर में पहुंचीं 13 दवाएं – 10 दिनों के भीतर आउटडोर में 45 से अधिक दवाएं होंगी मौजूद, मरीजों को नहीं होगी परेशानी संवाददाता, पटनापीएमसीएच प्रशासन की पहल पर टेंडर पूरा कर इंडोर में 84 व आउटडोर में 13 दवाइयों की सप्लाइ शुरू हो गयी है. ये दवाइयां रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement