शिकायत की, तो बिल्डर ने घर घुस कर धमकाया- मामला गांधी मैदान थाने के पीरमुहानी पानी टंकी रोड का – स्कूटी तोड़ने का भी महिला ने लगाया आरोपसंवाददाता, पटना बिल्डर की कारगुजारियों को उजागर करना पीरमुहानी के प्राश्रय विला अपार्टमेंट की बबीता देवी को महंगा पड़ रहा है. इससे नाराज बिल्डर ने महिला व उसके पति शंभु प्रसाद को तरह-तरह से धमकाना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं, शुक्रवार को बिल्डर ने महिला के फ्लैट में घुस कर भद्दी-भद्दी गालियां दीं और पार्किंग में खड़ी उनकी स्कूटी को तोड़ डाला. इसको लेकर बबीता देवी गांधी मैदान थाने में मामला भी दर्ज कराया है. हमेशा करता डराने का प्रयासबबीता देवी ने गांधी मैदान थाने में दर्ज कराये मामले में कहा कि 27 नवंबर की रात 11 से 12 बजे के बीच बिल्डर रूपेश कुमार नशे की हालत में पहुंचा और भद्दी-भद्दी गालियां दी. दरवाजा बंद कर लिये जाने पर नीचे जाकर पार्किंग में खड़ी स्कूटी को उठा कर चार-पांच बार पटक दिया. उन्होंने कहा कि बिल्डर हमेशा हम लोगों पर गलत नीयत रखता है और ऑफिस में बैठ कर नीचे आते-जाते पति व बच्चों को डराने का प्रयास करता है. चार-पांच बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.चार की जगह छह तल्ले का बनाया अपार्टमेंटदरअसल प्राश्रय विला अपार्टमेंट का नक्शा चार तल्ले का पास है, लेकिन बिल्डर ने अवैध तरीके से दो तल्ले अधिक बना लिये हैं. अपार्टमेंट धारकों की शिकायत पर नगर निगम में निगरानी केस भी चल रहा है. इसी साल मई महीने में छह फ्लैट मालिकों ने शिकायत की थी. इनमें से दबाव में कुछ लोगों ने शिकायत वापस ले ली. बाकी लोगों को परेशान कर उन पर दबाव बनाया जा रहा है.\\\\B
शिकायत की, तो बल्डिर ने घर घुस कर धमकाया
शिकायत की, तो बिल्डर ने घर घुस कर धमकाया- मामला गांधी मैदान थाने के पीरमुहानी पानी टंकी रोड का – स्कूटी तोड़ने का भी महिला ने लगाया आरोपसंवाददाता, पटना बिल्डर की कारगुजारियों को उजागर करना पीरमुहानी के प्राश्रय विला अपार्टमेंट की बबीता देवी को महंगा पड़ रहा है. इससे नाराज बिल्डर ने महिला व उसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement