पटना सिटी की खबरें दो रचनात्मक कार्य से बच्चों का सर्वांगीण विकास पटना सिटी. बच्चों में रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य से ही सर्वांगीण विकास संभव है. यह बात शनिवार को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी ने कही. न्यायमूर्ति ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कृष्णा निकेतन गर्ल्स स्कूल में आयोजित विज्ञान व शिल्पी प्रदर्शनी सह व्यंजन मेले के उद्घाटन कर रहे थे. न्यायमूर्ति ने कहा कि बच्चों में सीखने की प्रवृति से ही गुणात्मक विकास होगा और वे बेहतर कर सकेंगे. कार्यक्रम का संबोधित करते हुए शिक्षाविद् आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने कहा कि शिक्षा से ही अच्छे समाज का निर्माण होता है. प्रदर्शनी में सौर उर्जा के सदयपोग, जल संरक्षण, भवन, सड़क निर्माण, आपदा प्रबंधन, सौर मोटर व अर्थ एलार्म संबंधित कई मॉडल प्रस्तुत किये गये. साथ ही कपड़ा, बांस व मिट्टी की बनी कलाकृतियों को छात्राओं ने प्रस्तुत किया. विद्यालय सचिव कुमार अरुणोदय ने चयनित छात्राओं के पुरस्कार की घोषणा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ पुष्पा सिंह ने की. इस मौके पर प्रबंधक कृष्ण मोहन सिंह, उप प्राचार्य पीके सिंह के साथ शिक्षक व शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित थे. सेतु व एनएच पर फिर जाम वाहनों का नहीं थम रहा दबाव, टूट रही रफ्तार प्रतिनिधि, पटना सिटी. महाजाम से महज दो दिनों तक मिली राहत के बाद सेतु व एनएच पर जाम का सिलसिला फिर आरंभ हो गया है. दरअसल वाहनों का दबाव कायम रहने की वजह से जाम की स्थिति बन रही है. सोनपुर मेले को लेकर सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. इस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. हालांकि, पुलिस जाम से निबटने के लिए यात्री वाहनों को प्रमुखता के साथ निकाल रही थी, जबकि मालवाहक वाहनों व ट्रकों को कतार में खड़ा किया जा रहा था. थोड़ी राहत मिलने पर मालवाहक वाहनों को छोड़ा जा रहा था. यह स्थिति दिन भर कायम थी. हालांकि, सुबह दस बजे से एक बजे तक यात्री वाहनों के दबाव में खड़े किये जा रहे ट्रकों से भी जाम की स्थिति बन जा रही थी. जाम की यह समस्या सेतु पर वन वे परिचालन स्थल पाया संख्या 36 से 46 के बीच में बनी थी,जो बढ़ते हुए जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक पहुंच गयी थी. बताते चलें कि सेतु पर पाया 36 से 46 के बीच परिचालन एक लेन हाजीपुर से पटना आनेवाले मार्ग पर होता है. इस पर सोनपुर मेले को ले वाहनों का दवाब बढ़नेे, ओवरटेक व बेतरतीब परिचालन के साथ वीआइपी मूवमेंट से भी जाम की स्थिति बन जा रही थी. एनएच पर भी यही स्थिति राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी रुक-रुक कर जाम लगने का सिलसिला दीदारगंज से लेकर नंदलाल छपरा के बीच में बनी थी. सेतु के जाम के प्रभाव के साथ इस मार्ग पर भी वाहनों के दवाब रहने व ओवरटेक की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही थी. जाम से निबटने के लिए दीदारगंज, अगमकुआं, बाइपास थाना के साथ यातायात थाना व जिला से आये पुलिस बल व रेगुलेशन मोबाइल भी लगी थी. चोरी करते पकड़ाया, पिटाई कर पुलिस को सौंपा पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र की महारानी काॅलोनी में चोरी की नीयत से घर में घुस रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि कमल किशोर प्रसाद सिंह के मकान में चोरी की नीयत से विकास कुमार नामक युवक घुस गया था, जिसे लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया युवक मूल रूप से बेतिया का रहनेवाला है और हथुआ मार्केट के समीप किराये पर रहनेवाली बहन के घर में रहता है. आरोपित का एनएमसीएच में प्राथमिकी उपचार करा कर, जेल भेज दिया गया. ट्रक ने बाइक चालक को रौंदा, सवार जख्मी पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र में एनएच पर नंदलाल छपरा एनआर पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम ट्रक से कुचल बाइक चालक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि नालंदा निवासी 50 वर्षीय देवेंद्र बिंद रिश्तेदार अर्जुन प्रसाद को बाइक पर पीछे बैठा कर मीठापुर क्षेत्र से होकर कर नालंदा घर जा रहा था कि एनएच पर एनआर पेट्रोल पंप के समीप में ट्रक से साइड लेने की कोशिश में ट्रक बाइक में सट गया. इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक का चक्का सड़क पर गिरे देवेंद्र बिंद पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि बाइक पर सवार अर्जुन प्रसाद जख्मी हो गये. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा. थानाध्यक्ष के अनुसार दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़ कर भाग गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बनी थी. भागवत कथा में मना जन्मोत्सव पटना सिटी. मंगल तालाब स्थित बिहार हितैषी पुस्तकालय परिसर में प्रेम यमुना सेवा समिति की ओर से श्रीमद्भागवत प्रेम यमुना महोत्सव में शनिवार को कथा के साथ श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भी मनाया गया. उज्जैन से आये संत महेश गुरु जी ने भागवत कथा कही. सात दिनों तक चलनेवाली भागवत कथा में शनिवार को संत ने माता अनुसुईया की कथा नारद प्रसंग से शुरू की. आरती के बाद कथा का विश्राम हुआ. रविवार को कृष्ण विवाह प्रसंग पर कथा होगी. भागवत कथा का अनुष्ठान एक नवंबर तक चलेगा.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो रचनात्मक कार्य से बच्चों का सर्वांगीण विकास पटना सिटी. बच्चों में रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य से ही सर्वांगीण विकास संभव है. यह बात शनिवार को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी ने कही. न्यायमूर्ति ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कृष्णा निकेतन गर्ल्स स्कूल में आयोजित विज्ञान व शिल्पी प्रदर्शनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement