27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक जैनियों ने की पूजा-अर्चना पटना सिटी. बेगमपुर स्थित प्राचीन दादाबाड़ी जैन मंदिर में तृतीय दादा गुरु श्री जिनकुशल सूरि जी की जयंती पर शनिवार को धार्मिक अनुष्ठान हुआ. जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र से हुई. इसके बाद गुरु भक्ति गीत गाये. प्राचीन चरण का दर्शन- वंदन कर […]

पटना सिटी की खबरें एक जैनियों ने की पूजा-अर्चना पटना सिटी. बेगमपुर स्थित प्राचीन दादाबाड़ी जैन मंदिर में तृतीय दादा गुरु श्री जिनकुशल सूरि जी की जयंती पर शनिवार को धार्मिक अनुष्ठान हुआ. जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र से हुई. इसके बाद गुरु भक्ति गीत गाये. प्राचीन चरण का दर्शन- वंदन कर श्रद्धा अर्पित की गयी. वक्ताओं ने कहा कि दादा गुरुदेव ने अल्पआयु में ही दीक्षा ग्रहण कर जन संस्कार व राष्ट्र उद्धार का कार्य किया. कार्यक्रम में प्रदीप जैन, पारसचंद वैद, दिलीप जैन, राजेश चौरड़िया आदि शामिल थे. कार्यक्रम का समापन गुरुदेव की मंगल आरती से हुआ. रूप सज्जा में बच्चों ने मनमोहा पटना सिटी. हाजीगंज स्थित अरोड़ा इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को माउंटेसरी के बच्चों में फैंस ड्रेस प्रतियोगिता हुई. बच्चों ने लोक संस्कृति से जुड़े परिधान पहन रखे थे. प्रतियोगिता में शशि वैभव, फातिमा खान, श्रद्धा केसरी, सैयद साफीन, स्पृहा कुमारी, साक्षी जैन, अगस्तया वर्मा, जाह्नवी जायसवाल, शगुन कुमारी, आराध्या मोहन, नितिन राज, मनासी राज, अक्षरा रवि व कृष्णा जासवाल समेत अन्य बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. विद्यालय की निदेशक पूजा अरोड़ा ने बच्चों को पुरस्कृत किया. प्राचार्य रविकांत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. एंटी बाइटिक दवाओं का सही उपयोग होफार्मासिस्ट की सूबे में होगी बहाली : औषधि नियंत्रक54 वें राष्ट्रीय फॉर्मेसी सप्ताह पर वार्षिकोत्सवप्रतिनिधि, पटना सिटी अगमकुआं स्थित राजकीय फॉर्मेसी संस्थान में शनिवार को 54 वें राष्ट्रीय फॉर्मेसी सप्ताह पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इंडियन फार्मास्टिुकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन औषधि नियंत्रक रमेश कुमार व संस्थान के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष एलके चौधरी ने की. उन्होंने समाज में फार्मासिस्ट की भूमिका पर प्रकाश डाला, जबकि राज्य औषधि नियंत्रक ने कहा कि फॉर्मेसी के छात्रों का भविष्य बिहार में उज्ज्वल है. सरकार फार्मासिस्ट की बहाली करनेवाली है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए एसोसिएशन के सचिव आर बंदोपाध्याय ने कहा कि जीवन बचाने में एंटी बाइटिक का सही उपयोग हो. वक्ताओं कहा कि एंटी बाइटिक के अधिक उपयोग से बचना चाहिए क्योंकि ज्यादा एंटी बाइटिक के सेवन से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो जाती है. इस मामले में फार्मासिस्ट दस-दस लोगों को जागरूक करें. कार्यक्रम में वरिष्ठ फार्मासिस्ट सदानंद सिंह ने भी फार्मासिस्टों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराया. कार्यक्रम में प्राचार्य ने विद्यार्थियों से जागरूकता रैली, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि में भाग लेने का आग्रह किया. मौके पर धर्मेंद्र कुमार को यंग फार्मासिस्ट एवार्ड, वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता के लिए निवेदिता भारद्वाज, रफ्कत राणा, युथिका नारायण, इरफाना खातून, प्रिंयका कुमारी भारती आदि को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के आयोजन संस्थान के वर्ष 2012-16 बैच के विद्यार्थियों की सक्रियता रही. इनमें प्रियतम, राहुल, शुभ नमन, वंदना, संगीता आदि प्रमुख हैं . एसोसिएशन की ओर से रविवार को जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी. भारत जानो प्रतियोगिता पटना सिटी. गुरहट्टा के माशूक अली रोड स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में शनिवार को भारत को जानो व स्वर्गीय देवकी नंदन माथुर छात्रवृत्ति प्रतियोगिता हुई. इसमें कक्षा छह से नौ तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में शामिल बच्चों से भारतीय संस्कृति, इतिहास व विज्ञान से जुड़े विषयों पर सवाल पूछे गये. मुख्य अतिथि डॉ शाह अद्वैत कृष्ण, मोहन चतुर्वेदी व शीला माथुर ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति के प्रति बच्चों को जागरूक करना है. प्रतियोगिता में समूह क से अंकिन सिंह व ख से सौरव कुमार को पुरस्कृत किया. इसके साथ ही चंदन, शिवानी, फहाद, निनिक्षा, निशु, सिमरन, स्टैनिच, ऋतंभरा व हर्षिना को भी पुस्कृत किया. कार्यक्रम में चयनित अंकिन सिंह , दीपा कुमारी, मो फहाद आलम व सौरव प्रांतीय स्तर पर होनेवाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे. कार्यक्रम का संचालन विक्रांत माथुर व धन्यवाद ज्ञापन ऋचा माथुर ने किया. आयोजन में विवेक माथुर, मेहंदी रजा, किरण अवस्थी, साधना, कमल, जूही, नीतू, आकाश, सुषमा, सरिता, हुमा, अंजनी आदि सक्रिय थे. अखंड ज्योति लाने यात्रा राजस्थान को निकला मंगशीर वंदी नवमी महोत्सव तीन से पटना सिटी. मिरचाई गली स्थित राणी सती दादी मंदिर में मंगशीर वंदी नवमी महोत्सव तीन व चार दिसंबर को आयोजित होगा. श्री दादी जी भक्त मंडल के 26 वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित होनेवाले महोत्सव में राजस्थान के झुनझुन से अखंड ज्योति सड़क मार्ग से आयेगी. शनिवार को राजस्थान के लिए यात्रा निकली. आचार्य हरिकांत झा की देखरेख में पूजा-अर्चना के बाद अखंड ज्योति लाने के लिए यात्रा आरंभ हुई. इसमें शंभु कसेरा, राजाराम शर्मा व विकेश अग्रवाल थे. यह यात्रा तीस नवंबर को राजस्थान से चलेगी, फिर दो दिसंबर को पटना आयेगी. तीन दिसंबर को सनातन धर्म सभा भवन से अखंड ज्योति व निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो नगर भ्रमण के बाद मंदिर पहुंचेगी. संध्या में मेहंदी उत्सव व चार दिसंबर को मंगल आरती के साथ पूजा व 501 महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ होगा. आयोजन को लेकर प्रभु दयाल भरतिया, प्रमोद कसेरा, विनोद झुनझुनवाला, संजीव देवड़ा, सतीश अग्रवाल, प्रवीण जगनानी, ललित अग्रवाल, ओम राजगढ़िया, अनूप पोद्दार, अमर झुनझुनवाला आदि सक्रिय थे. चेहल्लुम पर निकलेगा अलम व दुलदुल का जुलूस प्रशासन भी तैयारी में जुटा प्रतिनिधि,पटना सिटी शिया समुदाय की ओर से चेहल्लुम के मौके पर अलम व दुलदुल का जुलूस निकाला जायेगा. इसकी शुरुआत 30 नवंबर को आग के मातम के साथ होगी. इसकी जानकारी देते हुए चमडोरिया दरगाह के सचिव सैयद शाह जौहर इमाम जॉनी ने बताया कि अंजुमन-ए-पंजेतनी की ओर से नौजर कटरा इमामबाड़ा में आग का मातम होगा. इसके बाद चेहल्लुम तक मजलिस व अलम का जुलूस निकलता रहेगा. हालांकि , घर-घर में मजलिस का सिलसिला कायम है. प्रशासन भी जुटा तैयारी में चेहल्लुम के पहलाम के दौरान विधि-व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए अनुमंडल प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ संवेदनशील घोषित स्थानों पर कड़ी चौकसी का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि एक तारीख को शांति समिति की बैठक बुलायी गयी है ताकि विधि-व्यवस्था में सहयोग लिया जा सके. एसडीओ के अनुसार पहलाम स्थल शाह बकार की तकिया चैलीटाड़ करबला, मीना बाजार व पश्चिम दरवाजा में अस्थायी थाने खोले जायेंगे. इसके अलावा चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जायेगा, जो पहलाम के दिन तैनात रहेंगे. कब-कब होगा धार्मिक आयोजन 30 नवंंबर : आग का मातम नौजर कटरा में. एक दिसंबर : अलम व ताबूत का जुलूस याहिया मंजिल चोआ लाल लेन से निकल कर नवाब बहादुर रोड स्थित हजन साहिब के मकान तक आयेगा. 2 दिसंबर : याहिया मंजिल में मजलिस के उपरांत हमाम से दुली घाट होते शीश महल के बीच ताबूत व अलम का जुलूस निकाला जायेगा. 3 दिसंबर : बौली इमामबाड़ा से दुलदुल का जुलूस सुबह निकलेगा, जो नौजर कटरा इमामबाड़ा तक जायेगा. 3 दिसंबर : बौली इमामबाड़ा से ही अलम व ताबूत के साथ जंजीरी मातम का जुलूस शाम को निकाला जायेगा, जो शाह बकार की तकिया चैलीटाड़ करबला आयेगा. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 34,000 (-300) सोना विठूर : 25,750 (-150)22 कैरेट : 25,600 (-150)खरीद : 25,500 (-150)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें