लोजपा की समीक्षा बैठक में नेताओं ने रखी रायजाति व वोट का ट्रांसफर नहीं होने के हुई हारसंवाददाता, पटनाविधानसभा में हुई करारी पराजय के बाद लोजपा नेताओं ने कहा कि चुनाव में जातिगत गोलबंदी व कुछ बाहरी कारणों से उम्मीदवारों की हार हुई. इसके साथ ही महागंठबंधन के दलों में वोट का जबरदस्त ट्रांसफर हुआ. कुछ जातियों का वोच एनडीए के उम्मीदवारों को मिला ही नहीं. लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान के समक्ष चुनाव में उम्मीदवारों की हार का कारण पार्टी प्रत्याशियों ने बताया. बाबू बरही के लोजपा प्रत्याशी बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में जातिगत गोलबंदी हुई. चुनाव के अंत में सीपीएम पार्टी ने जपकर अगड़ा-पिछड़ा वर्ग कर गोलबंदी करा दी. इसका असर चुनाव पर पड़ा. चेरिया बरियारपुर के प्रत्याशी अनिल चौधरी ने बड़ी बेवाकी से बात रखते हुए कहा कि कुछ क्षेत्रीय कारण तो कुछ बीमारी एनडीए गंठबंधन दलों के चलते हुई. भाजपा के साथ गंठबंधन के बाद मुसलमान वोट खिसक गये. याकुब मेनन के फांसी के बाद मुसलमान एनडीए के खिलाफ हो गये. गांव में घूमने पर दादरी कांड भी सुनने को मिलता था. उनके क्षेत्र का कुरमी वोट शत प्रतिशत महागंठबंधन में ट्रांसफर हो गया. जिलों में एनडीए के दलों का स्वरूप ही नहीं बन पाया. न तो कभी सभी जिलाध्यक्ष और नहीं सभी उम्मीदवार एक साथ बैठ सके. साजिश के तहत साहित्याकारों व कलाकारों ने असहिष्णुता का वातावरण का निर्माण किया. सिकंदरा के उम्मीदवार सुभाष चंद्र बोस ने बताया कि समान चुनाव चिन्ह होने के कारण भी पार्टी का वोट दूसरे उम्मीदवार के पक्ष में चला गया. उनके क्षेत्र में 30-35 हजार दलित व महादलितों के है. वह सभी मत मिलने वाला था पर समान चुनाव चिन्ह होने से जिस उम्मीदवार के पास कोई मत नहीं था उसके पाले में चला गया. नाथनगर के प्रत्याशी अमर कुशवाहा ने बताया कि चुनाव के पहले नीतीश कुमार ने कुछ दातियों को पिछड़ा से अति पिछड़ा, दलित से महादलित व अनुसूचित जाति-जन जाति में प्रस्तावित करने का लाभ महागंठबंधन उम्मीदवारों को मिला.
BREAKING NEWS
लोजपा की समीक्षा बैठक में नेताओं ने रखी राय
लोजपा की समीक्षा बैठक में नेताओं ने रखी रायजाति व वोट का ट्रांसफर नहीं होने के हुई हारसंवाददाता, पटनाविधानसभा में हुई करारी पराजय के बाद लोजपा नेताओं ने कहा कि चुनाव में जातिगत गोलबंदी व कुछ बाहरी कारणों से उम्मीदवारों की हार हुई. इसके साथ ही महागंठबंधन के दलों में वोट का जबरदस्त ट्रांसफर हुआ. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement