30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत खान-पान व शराब की लत से बढ़ रहे लिवर व पेट के मरीज

गलत खान-पान व शराब की लत से बढ़ रहे लिवर व पेट के मरीजफोटो जेपी देंगे – काफी विद् डॉक्टर में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी लिवर रोग पर हुई चर्चा- बिहार में हर साल 4 प्रतिशत यानी 40 हजार हेपेटाइटिस बी के मरीज- गैस की बीमारी को हल्के में नहीं ले, कैंसर होने की संभावनासंवाददाता, पटनाअगर आपके खाने-पीने […]

गलत खान-पान व शराब की लत से बढ़ रहे लिवर व पेट के मरीजफोटो जेपी देंगे – काफी विद् डॉक्टर में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी लिवर रोग पर हुई चर्चा- बिहार में हर साल 4 प्रतिशत यानी 40 हजार हेपेटाइटिस बी के मरीज- गैस की बीमारी को हल्के में नहीं ले, कैंसर होने की संभावनासंवाददाता, पटनाअगर आपके खाने-पीने की रूटीन अव्यवस्थित है. फुटपाथ व ठेले में रखे खुले सामग्री को खाते हैं या फिर शराब की लत है, तो सतर्क हो जायें. अाप खुद ही लिवर की खतरनाक बीमारियों को न्योता दे रहे हैं. इसी लापरवाही और नासमझी के कारण आपका लिवर कमजोर होकर बेकार हो जाता है. इसके कारण बाद में ट्रांसप्लांट कराने तक की नौबत आ जाती है. यह बातें शनिवार को पारस अस्पताल में वरिष्ठ लिवर व पेट रोग विशेषज्ञ डाॅ. रमेश कुमार ने कहीं. प्रभात खबर और पारस एचएमआरआइ की ओर से शनिवार को आयोजित काफी विद् डाॅक्टर में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी एवं लिवर रोग पर चर्चा की गयी. इसमें पटना सहित पूरे बिहार से सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने अपने रोग की समस्या बतायी और डॉक्टर की ओर से निदान किया गया. मोबाइल की तरह पानी भी रखें साथ बिहार में गैस और लिवर के मरीजों की संख्या में खासा वृद्धि देखने को मिल रही है. डाॅ. रमेश कुमार ने बताया कि बिहार में चार प्रतिशत लोग हेपेटाइटिस बी और सी रोग से ग्रसित हैं. करीब 40 हजार लोगों में हेपेटाइटिस की बीमारी है. उन्होंने कहा कि लिवर की बीमारी से बचना है तो मोबाइल की तरह अपने साथ पानी की बोतल भी जरूर साथ में रखें. गंदे पानी पीने से जहां पीलिया होता है, वहीं क्रॉनिक लिवर डिजीज बन जाता है. गंदे खान पान से आंत, लिवर और पेट की बीमारियां होती हैं. गैस को हल्के में नहीं लेंकार्यक्रम में सबसे अधिक गैस से जुड़े मरीज आये थे. उनको समझाते हुए डाॅ. रमेश ने बताया कि गैस की बीमारी को हल्के में नहीं लें. गैस ज्यादा दिन से है और वजन आदि कम होने लगा, तो कैंसर भी हो सकता है. उन्होंने बताया कि अब युवाओं में भी गैस की बीमारी अधिक देखने को मिल रही है. 20 से 40 साल के युवा में यह बीमारी तेजी से बढ़ रही है. लिवर व गैस की बीमारी के मुख्य कारण- ज्यादा शराब पीना- मोटापा- पीलिया का बिगड़ जाना- संक्रमित निडिल का उपयोग- गंदगी और खुले में रखी चीजों को खाना- गंदा पानी पीनानोट : अगर यह सारे लक्षण आप में है, तो इस पर ध्यान दें. इन्हीं सबकी वजह से लिवर व गैस की बीमारी तेजी से बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें