28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर शराब, हुल्लड़बाजी-छेड़खानी, रोकिए न सर!

सड़क पर शराब, हुल्लड़बाजी-छेड़खानी, रोकिए न सर!पुलिस-पब्लिक संवाद गोष्ठी की लाइव रिपोर्ट- – पीएनटी कॉलोनी के सामुदायिक भवन में हुआ संवाद, पुलिसिंग पर खड़े हुए सवाल- पहले दिन 10 लोगों ने की शिकायत, प्रोसिडिंग रजिस्टर में दर्ज हुआ मामला – अगले शनिवार को कार्रवाई का ब्योरा देगी पुलिस, खुले स्थान पर होगा संवाद- सिटी एसपी, […]

सड़क पर शराब, हुल्लड़बाजी-छेड़खानी, रोकिए न सर!पुलिस-पब्लिक संवाद गोष्ठी की लाइव रिपोर्ट- – पीएनटी कॉलोनी के सामुदायिक भवन में हुआ संवाद, पुलिसिंग पर खड़े हुए सवाल- पहले दिन 10 लोगों ने की शिकायत, प्रोसिडिंग रजिस्टर में दर्ज हुआ मामला – अगले शनिवार को कार्रवाई का ब्योरा देगी पुलिस, खुले स्थान पर होगा संवाद- सिटी एसपी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर व थाना प्रभारी बुद्धा कॉलोनी रहे मौजूद संवाददाता, पटना दिन – शनिवारस्थान – पीएनटी कॉलोनी का कम्युनिटी हाॅलसमय – शाम चार से पांच बजे तकउपस्थित – सिटी एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी व पब्लिकसर, मैं पीएनटी कॉलोनी की रहनेवाली हूं. (19 वर्षीय एक युवती) एक्सचेंज के पास देर रात लड़कों का जमावड़ा लगा रहता है. इसमें कॉलोनी के भी लड़के रहते हैं, कुछ मंदिरी से आते हैं, ये लोग देर रात तक सड़क पर शराब पीते हैं, हुल्लड़बाजी करते हैं और भद्दे कमेंट करते हैं. जुआ खेलते हैं. स्कूल जाते वक्त भी छेड़खानी करते हैं, कॉलोनी में लड़कियां डरी रहती हैं, कुछ करिए न सर! कॉलोनी में रहना मुश्किल हो रहा है. यह शिकायत पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम के पहले दिन सामने आयी है. इन शिकायतों ने पुलिसिंग पर सवाल खड़ा किया है. बुद्धा कॉलोनी की तरफ से आयोजित पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए लोग काफी उत्साहित दिखे. लोगों ने ऐसी समस्याओं को सामने रखा, जिससे सार्वजनिक स्थान पर शर्मिंदा न होना पड़ा. कॉलोनी की युवतियां और उनके अभिभावक ने छेड़खानी और अराजक तत्वों की शिकायत की. इसके अलावा मनोज कुमार ने शिकायत की कि पुलिस कॉलोनी में गाड़ी चेकिंग करती है. कॉलोनी के लोगों को परेशान करती है. संदिग्ध लोगों को पकड़ने के बजाय आम लोगों को ही तंग किया जाता है. चीना कोठी में दो बजे रात तक बिकता है शराब संवाद के दौरान दुजारा के रहनेवाले राजेश कुमार ने कहा कि रात 10 बजे के बाद जब शराब की लाइसेंसी दुकानें बंद हो जाती है तो दुजरा की चीना कोठी में शराब बिकती है. रात के दो बजे तक शराब बेची जाती है. इसके अलावा पुलिस लाइन के सामने अवैध रूप से शराब बेची जाती है. इस पर रोक लगे. जाम, चोरी और गश्ती में सुस्ती संवाद कार्यक्रम में छेड़खानी के अलावा ट्रैफिकिंग की समस्या पर चर्चा हुई. इसमें स्कूल टाइम में सेंट स्टेफन स्कूल के पास मंदिरी में जाम सहित अन्य इलाकों में भी जाम लगने की शिकायत की गयी. कुछ लोगों ने बताया कि चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. इसमें गाड़ी की बैटरी चोरी, तेल चोरी और घर में घुस कर चोरी करने की शिकायत सामने आयी है. लोगों का कहना है कि पुलिस रात्रि गश्ती में सुस्ती बरत रही है. इसको ठीक करना होगा. क्या कहा पुलिस पदाधिकारियों ने सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने कहा कि इस संवाद कार्यक्रम में पहले दिन कुल 10 लोगों ने शिकायत की है. इसे प्रोसिडिंग रजिस्टर में दर्ज किया गया है. अगले शनिवार को थाना प्रभारी बुद्धा कॉलोनी मनोज मोहन इन शिकायतों के बारे में आप लोगों को जवाब देंगे कि क्या कार्रवाई हुई. सुधार हुआ या नहीं, इस पर बात होगी. उन्होंने कि अगली बार से यह संवाद कम्युनिटी हॉल में नहीं होगा. भीड़-भाड़ वाले चौक-चौराहे पर होगा. इंस्पेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें