नगर विकास एवं आवास विभाग से इसके चुनाव के लिए हरी झंडी दे दी है. मार्च से पहले चुनाव करा लिया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. पटना मेट्रोपोलिटन शहर का दायरा लगभग पूरब में खसरूपुर, पश्चिम में मनेर औा दक्षिण में मसौढ़ी के बीच होगा. इस चुनाव में निर्धारित मेट्रोपाेलिटन में 18 शहरों से 30 प्रतिनिधि का चुनाव होगा. इस चुनाव में वोटर के रूप में पंचायत की मुखिया और नगर निकायों के वार्ड सदस्य होंगे. राज्य सरकार के एक दर्जन विभाग के सचिव सदस्य क रूप में शामिल होंगे. इसमें ऊर्जा, नगर विकास एवं आवास, योजना एवं विकास, उद्योग, वाणिज्य कर, पंचायती राज, पथ निर्माण, पीएचइडी और वन एवं पर्यावरण सहित कई विभाग को शामिल किया जायेगा.
Advertisement
पंचायत के पहले मेट्रोपोलिटन कमेटी का होगा चुनाव
पटना: राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायत चुनाव के साथ मेट्रोपोलिटन चुनाव कराना होगा. आयोग में दोनों चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गयी है. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए जिलों से दस चरणों में चुनाव के कार्यक्रम मांगे जा रहे हैं. सीतामढ़ी सहित एक दर्जन जिलों से पंचायत चुनाव के […]
पटना: राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायत चुनाव के साथ मेट्रोपोलिटन चुनाव कराना होगा. आयोग में दोनों चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गयी है. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए जिलों से दस चरणों में चुनाव के कार्यक्रम मांगे जा रहे हैं. सीतामढ़ी सहित एक दर्जन जिलों से पंचायत चुनाव के लिए दस चरणों के कार्यक्रम मिल चुका है.
आयोग के अधिकारी ने बताया कि गृह विभाग से चुनाव के दौरान सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता बता दी गयी है. जल्द ही सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक कर चुनाव की तिथि का निर्णय ले लिया जायेगा. अधिकारी ने बताया कि पटना को मेट्रोपोलिटन शहर की दर्जा के पूर्व मेट्रोपोलिटन कमेटी के गठन के लिए चुनाव कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement