उन्होंने मंडप के आकर्षक संरचना पर प्रसन्नता व्यक्त की. मंडप में स्टालों का अवलोकन करते हुए बिहार के कलाकारों द्वारा अपने अथक परिश्रम से बनाई गई कलाकृतियाें पर प्रसन्नता जतायी. उन्होंने कहा कि बिहार के कुटीर उद्याेग के कलाकारों एवं कला समूहाें द्वारा बनाई गई. कलाकृतियों का सही मूल्य मिले, इसके लिए यह उपयुक्त स्थान है.
उन्होंने कहा कि बिहार के भागलपुर का सिल्क एवं मधुबनी पेंटिंग विश्व विख्यात है. पुरानी परम्परा से निर्मित हस्तकला में आधुनिक झलक दिखती है. इस मौके पर उद्याेग निदेशक संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार और बिहार सूचना केन्द्र के कृष्ण रंजन शर्मा आदि भी मौजूद थे.