पटना : पीएमसीएच अधीक्षक ने गुरुवार को हेल्ल्थ मैनेजर के साथ बैठक कर निर्णय लिया है कि, जो हेल्थ मैनेजर काम में कोताही करेंगे, उनका 10 प्रतिशत वेतन काटा जायेगा. मीटिंग में उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह व डॉ दीपक टंडन मौजूद थे. अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने कहा कि टेंडर के बाद अस्पताल में दवा […]
पटना : पीएमसीएच अधीक्षक ने गुरुवार को हेल्ल्थ मैनेजर के साथ बैठक कर निर्णय लिया है कि, जो हेल्थ मैनेजर काम में कोताही करेंगे, उनका 10 प्रतिशत वेतन काटा जायेगा.
मीटिंग में उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह व डॉ दीपक टंडन मौजूद थे. अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने कहा कि टेंडर के बाद अस्पताल में दवा व सर्जिकल आइटम भंडार में आ गया है. बावजूद इसके अगर मरीजों को दवा नहीं मिलेगी, तो इसकी जिम्मेवारी हेल्ल्थ मैनेजर की होगी.
उन्होंने कहा कि वार्ड की सफाई व बिजली में कहीं परेशानी है, तो इसके लिए उनको काम करना है. अगर उनसे काम नहीं हो पायेगा , तो हमारे पास संबंधित पदाधिकारी की शिकायत कर सकते
हैं. हम उनके ऊपर भी कार्रवाई के लिए विभाग को भजेंगे, लेकिन हेलथ मैनेजर अपने काम को पूरी ईमानदारी से करें. हर दिन वार्ड में राउंड ले और मरीज से जुड़ी सभी परेशानियों को दूर करें. वरना गलती मिलने पर उनके वेतन से 10 प्रतिशत काट लिया जायेगा.