दोबारा कॉपी जांच के लिए बुधवार को भी प्राचार्य के पास छात्र पहुंचे. लेकिन, प्राचार्य ने उनकी एक नहीं सुनी और उनको जाने को कह दिया. छात्रों ने दोबारा से ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया और नियमित क्लास करने की भी बात कहीं. लेकिन, छात्रों की बातों का प्राचार्य पर कोई असर नहीं हुआ.
Advertisement
पीएमसी में छात्रों का हर माह चेक होगा अटेंडेंस, 80% से कम क्लास किया तो नहीं भर पायेंगे फॅार्म
पटना : पीएमसी में एमबीबीएस प्रथम सत्र के 40 छात्रों के एक बार फेल होने के बाद प्राचार्य की सख्ती बढ़ गयी है और उन्होंने यह आदेश निकाला है कि अब छात्रों के अटेंडेंस हर माह चेक किये जायेंगे. जो छात्र तीन माह तक 80 प्रतिशत से कम क्लास में आयेंगे, उन छात्र-छात्राओं को क्लास […]
पटना : पीएमसी में एमबीबीएस प्रथम सत्र के 40 छात्रों के एक बार फेल होने के बाद प्राचार्य की सख्ती बढ़ गयी है और उन्होंने यह आदेश निकाला है कि अब छात्रों के अटेंडेंस हर माह चेक किये जायेंगे. जो छात्र तीन माह तक 80 प्रतिशत से कम क्लास में आयेंगे, उन छात्र-छात्राओं को क्लास से बाहर कर दिया जायेगा. इन छात्र-छात्राओं के अभिभावक प्राचार्य से जब तक नहीं मिलेंगे, तब तक उन्हें क्लास में बैठने नहीं दिया जायेगा. वहीं परीक्षा में भी इनको फॉर्म नहीं भरने दिया जायेगा. यह आदेश सभी एचओडी को भेज दिया गया है और इसे सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
दोबारा कॉपी जांच के लिए बुधवार को भी प्राचार्य के पास छात्र पहुंचे. लेकिन, प्राचार्य ने उनकी एक नहीं सुनी और उनको जाने को कह दिया. छात्रों ने दोबारा से ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया और नियमित क्लास करने की भी बात कहीं. लेकिन, छात्रों की बातों का प्राचार्य पर कोई असर नहीं हुआ.
क्लास नहीं करने से फेल
क्लास नहीं करने के कारण छात्र फेल हो रहे है. सभी एचओडी से इस बारे में बात की गयी है. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों का क्लास बंक होता है. अब हर माह का अटेंडेंस मंगवाया जायेगा. जिन छात्रों का सबसे कम क्लास होगा, उसे क्लास में जाने से रोक दिया जायेगा.
डॉ एसएन सिन्हा, प्राचार्य, पीएमसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement