21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार टूटा, साढ़े चार घंटे गुल रही बिजली

पटना सिटी: पावर सबस्टेशन, मीना बाजार के तहत आनेवाले चौक व पश्चिम दरवाजा फीडरों की बत्ती चार घंटे से भी अधिक समय तक गुल रही. इस कारण गरमी में लोगों को परेशान होना पड़ा. जानकारी के अनुसार सोमवार की मध्य रात करीब तीन बजे पश्चिम दरवाजा मोड़ के पास ट्रक की टक्कर से चौक व […]

पटना सिटी: पावर सबस्टेशन, मीना बाजार के तहत आनेवाले चौक व पश्चिम दरवाजा फीडरों की बत्ती चार घंटे से भी अधिक समय तक गुल रही. इस कारण गरमी में लोगों को परेशान होना पड़ा. जानकारी के अनुसार सोमवार की मध्य रात करीब तीन बजे पश्चिम दरवाजा मोड़ के पास ट्रक की टक्कर से चौक व पश्चिम दरवाजा फीडरों के तार टूट कर आपस में टकरा गये थे.

इस कारण दोनों फीडर ट्रिप कर गये. फीडरों के ट्रिप कर जाने से सुबह साढ़े सात बजे तक पश्चिम दरवाजा, सादिकपुर, बेलवरगंज, गुरहट्टा, घसियारी गली, खंगर गली, नवाब बहादुर रोड, मोगलपुरा व गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर समेत दो दर्जन से अधिक मुहल्लों में बिजली गुल रही.

हालांकि, बिजली की आवाजाही का सिलसिला मंगलवार को भी बना रहा. दानापुर प्रतिनिधि के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के मठियापुर गांव में सोमवार की रात ट्रक ने बिजली के पोल में धक्का मार दिया. इस कारण पोल क्षतिग्रस्त हो गया. पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण मठियापुर, नरगदा, अकलूचक व जमसौत की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.
एनएमसीएच में भी कटी बिजली

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज पावर सबस्टेशन के केबुल में आयी गड़बड़ी के कारण मंगलवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बत्ती गुल रही. बताया जाता है कि ब्रेकर लगाने व गड़बड़ी के कारण सुबह नौ बजे से समस्या आरंभ हो गयी थी, जो तीन बजे तक बनी रही. हालांकि, अस्पताल प्रशासन की ओर से जेनरेटर के सहारे आवश्यक कार्य का निबटारा किया गया. बिजली संकट का असर पेयजल आपूर्ति पर भी पड़ा. इधर, दुरुखी स्थित ट्रांसफॉर्मर को मरम्मत करने पहुंचे बिजली मिस्त्री को करंट लग गया. इससे वह जख्मी हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें