Advertisement
पीएमसी एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 40 स्टूडेंट्स हुए फेल
पटना: पटना मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 40 स्टूडेंट्स परीक्षा में फेल हो गये हैं. इन स्टूडेंट्स ने मंगलवार को दोबारा कॉपी जांच कराने के लिए प्राचार्य डॉ. एस. एन. सिन्हा से मुलाकात की. हालांकि प्राचार्य ने कॉपी दोबारा जांच कराने से साफ मना कर दिया. सूत्रों के अनुसार एमबीबीएस में नामांकन लेने […]
पटना: पटना मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 40 स्टूडेंट्स परीक्षा में फेल हो गये हैं. इन स्टूडेंट्स ने मंगलवार को दोबारा कॉपी जांच कराने के लिए प्राचार्य डॉ. एस. एन. सिन्हा से मुलाकात की. हालांकि प्राचार्य ने कॉपी दोबारा जांच कराने से साफ मना कर दिया. सूत्रों के अनुसार एमबीबीएस में नामांकन लेने के बाद पहली क्लास में ही प्राचार्य ने स्टूडेंट्स को नियमित क्लास करने को कहा था. बावजूद इसके छात्र क्लास से गायब रहे. इस कारण से प्राचार्य गुस्से में उनकी बात सुनने को भी तैयार नहीं थे. एमबीबीएस छात्रों के लिए यहां स्पेशल क्लास की भी पूरी व्यवस्था है. बावजूद इसके वे पढ़ाई नहीं करते हैं.
प्राचार्य सख्त
एमबीबीएस के लगभग 40 स्टूडेंट्स परीक्षा में फेल हो गये हैं. वे हमारे पास दोबारा कॉपी जांच कराने के लिए आये थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा. ये स्टूडेंट्स सभी क्लास छोड़कर मस्ती करते रहते हैं.
डॉ. एस.एन. सिन्हा
प्राचार्य, पीएमसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement