28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू से मिलने पर केजरीवाल की पीड़ा, लालू मेरे गले पड़ गये तो मैं क्या करूं

नयी दिल्ली: पटना में नीतीश के शपथ समारोह में राजद प्रमुख लालू प्रसाद से गले मिलने के चलते सोशल मीडिया में आलोचना झेल रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सफाई दी है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में केजरीवाल ने कहा कि लालू ने मेरा हाथ पकड़ कर खींच लिया […]

नयी दिल्ली: पटना में नीतीश के शपथ समारोह में राजद प्रमुख लालू प्रसाद से गले मिलने के चलते सोशल मीडिया में आलोचना झेल रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सफाई दी है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में केजरीवाल ने कहा कि लालू ने मेरा हाथ पकड़ कर खींच लिया और गले लगा लिया. केजरीवाल ने कहा , ‘नीतीश जी ने अच्छा काम किया था, जिसके चलते जनता ने उन्हें फिर चुना. हमने भाजपा के खिलाफ काम किया और नीतीश का समर्थन किया. शपथ समारोह में लालू जी मिले को उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और खींच कर गले लगा लिया, फिर जनता की ओर रुख करके हाथ ऊपर उठा दिया. मुझे प्रोजेक्ट किया जा रहा है. जो कि बिल्कुल गलत है.’
केजरीवाल ने कहा कि हमने किसी भी तरह का गंठबंधन नहीं किया है. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं और हमेशा लड़ेंगे. हम वंशवाद की राजनीति के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा- ‘लालू प्रसाद के दो बेटे मंत्री बने हैं, हम इसका भी विरोध करते हैं. लोग सवाल पूछ रहे हैं, मुझे इस बात की खुशी है. लेकिन, सवाल इसलिए पूछे जा रहे हैं कि हम बदलाव की राजनीति कर रहे हैं और अलग तरह सोचते हैं.’ उन्होंने कहा कि जब दूसरे नेता लालू प्रसाद से गले मिलते हैं तो कोई सवाल क्यों नहीं उठाता. काम समय पर निबटा कर बचाए.
उन्होंने कहा कि इसी सत्र में लोकपाल पास हो जायेगा. बिल के साथ सिटीजन चार्टर भी पेश किया जा रहा है, ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के पास विरोध का कोई आधार बचता नहीं है, वह बिना वजह शोर कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘हम स्वराज की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हम पावर पॉलिटिक्स करने नहीं आये हैं. लोग हमसे 2019 के बारे में सवाल करते हैं, लेकिन हम किसी रेस में नहीं हैं. दिल्ली की जीत करिश्मा है और हमें ईमानदारी से कड़ी मेहनत जारी रखना है. संकेत मिल रहे हैं कि ऐसा ही नतीजा पंजाब में देखने को मिलेगा.’
बैठक के बाहर हंगामा
उधर केजरीवाल अपनी सरकार और सुशासन का गुणगान कर रहे थे तो बाहर कुछ उनके खिलाफ नारेबाजी करते दिखे. स्वराज अभियान से जुड़े आम आदमी पार्टी से नाराज सदस्यों ने आरोप लगाया कि उन्हें बैठक में शामिल होने से रोका गया है. जबकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा ले रहे सदस्यों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को बैठक में बुलाया ही नहीं गया.
इधर केजरी के खिलाफ भाजपा ने लगाया पोस्टर
बिहार में महागंठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी को लेकर पोस्टर वार शुरू हो गया है. दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए राजधानी में कई जगह पोस्टर लगाये हैं.
सीएम केजरीवाल को निशाना बनाते हुए पोस्टर में लिखा गया है- ‘अन्ना कल की बात है, अब लालू जी का साथ है.’ इस पोस्टर में केजरीवाल की तस्वीर भी लगायी गयी है.
प्रदेश भाजपा ने अलग-अलग जगहों पर ऐसे पोस्टर लगवाये हैं. इसमें एक तस्वीर में केजरीवाल और लालू को गले मिलते हुए दिखाया गया है, साथ ही दूसरी तस्वीर में केजरीवाल और लालू को हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें