खुद को शिक्षण कार्य से अलग रख कर बस सुरक्षा की मांगों की गुहार लगा रहे हैं. स्कूल के प्राचार्य हरेंद्र कुमार सिंह समेत स्कूल के कुल 14 शिक्षक -शिक्षिकाओं ने कहा कि जब तक हमें सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी, तब तक हम स्कूल नहीं जायेंगे. इससे वह पूरे दिन अपनी मांगों को लेकर डीइओ कार्यालय में जमे रहे.
Advertisement
सुरक्षा की मांग को ले डीइओ ऑफिस पहुंचे शिक्षक
पटना: राजकीय कृत उच्च विद्यालय पैनाल में असमाजिक तत्वों द्वारा हुई मारपीट की घटना के बाद तीसरे दिन साेमवार को भी स्कूल के प्राचार्य समेत सभी शिक्षक अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर डीइओ कार्यालय पहुंचे, जहां वे सुरक्षा की मांगों को लेकर डटे रहे. वे स्कूल में अपनी उपस्थिति बनाने के बजाय प्रतिदिन डीइओ […]
पटना: राजकीय कृत उच्च विद्यालय पैनाल में असमाजिक तत्वों द्वारा हुई मारपीट की घटना के बाद तीसरे दिन साेमवार को भी स्कूल के प्राचार्य समेत सभी शिक्षक अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर डीइओ कार्यालय पहुंचे, जहां वे सुरक्षा की मांगों को लेकर डटे रहे. वे स्कूल में अपनी उपस्थिति बनाने के बजाय प्रतिदिन डीइओ कार्यालय में हाजिरी बना रहे हैं.
स्कूल की शिक्षिकाओं ने बताया कि विद्यालय में बाउंडरी और गेट नहीं होने कारण असामाजिक तत्वों का प्रवेश है. इससे आय दिन स्कूल में उनका कब्जा रहता है. महिलाओं के संग भी गाली-गलौज दी जाती है. उन्होंने कहा कि जब तक दोषी रविकांत और रजनीकांत की गिरफ्तारी नहीं होगी, तबतक स्कूल नहीं खोला जायेगा. इसके अलावा कैंपस में पुलिस की तैनाती की व्यवस्था की जाये, ताकि हम भय मुक्त वातावरण में काम कर सकें.
यह है मामला
बीते शुक्रवार को राजकीय कृत उच्च विद्यालय पैनाल, बिहटा में स्कूल कैंपस में लड़कियों के साथ ग्रामीण लड़कों द्वारा छेड़छाड़ किये जाने पर शिक्षकों द्वारा जब विरोध किया गया, तो लड़कों उनकी बुरी तरह पिटाई की. इसके अलावा प्रधानाचार्य को पिस्तौल दिखा जान से मारने तक की धमकी भी दी गयी. इसकी प्राथमिकी बिहटा थाने में भी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement