35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यापति समारोह 23 से 25 नवंबर तक, 14 मैथिली साहित्यकारों का किया जायेगा सम्मान

पटना: 62वां विद्यापति स्मृतिपर्व समारोह 2015 की शुरुआत सोमवार से हो रही है. विद्यापति भवन और बिहार अभियंता सेवासंघ प्रांगण में तीन दिनों तक चलनेवाले इस समारोह का आयोजन 25 नवंबर तक होगा. चेतना समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में इस बार मैथिली के क्षेत्र में काम करनेवाले 14 लोगों काे सम्मानित किया जायेगा. इसकी […]

पटना: 62वां विद्यापति स्मृतिपर्व समारोह 2015 की शुरुआत सोमवार से हो रही है. विद्यापति भवन और बिहार अभियंता सेवासंघ प्रांगण में तीन दिनों तक चलनेवाले इस समारोह का आयोजन 25 नवंबर तक होगा. चेतना समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में इस बार मैथिली के क्षेत्र में काम करनेवाले 14 लोगों काे सम्मानित किया जायेगा. इसकी जानकारी समिति के सचिव डाॅ वासुकीनाथ झा ने रविवार को दिया. कार्यक्रम के पहले दिन कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा.
मैथिली व्यंजन का आनंद
कार्यक्रम के दूसरे दिन कई मैथिली पुस्तक का लोकार्पण होगा. वहीं, तीसरे दिन सुबह बाल मेला का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर खेल कुद से लेकर चित्रकला और ज्ञान विज्ञान संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके अलावा आनंद मेला का आयोजन होगा. इसका मुख्य आर्कषण मैथिली व्यंजन होता है. मिथिली के पारंपरिक व्यंजन के कई स्टॉल लगाये जाते हैं. चेतना समिति के मिडिया प्रभारी सुजीत चौधरी ने बताया कि इस बार मैथिली नाटक का भी मंचन किया जायेगा.
ये लोग होंगे सम्मानित
मैथिली भाषा साहित्य : प्रो. प्रफुल्ल कुमार सिंह मौन
संस्कृत भाषा साहित्य : प्रो. श्यामानंद झा
संगीत और रंगमंच : योगेंद्र भारती
मिथिला चित्रकला व लोककला : कल्पना सिंह
विशिष्ट अवदान : डाॅ शिवशंकर झा
चेतना सेवी सम्मान : कृष्ष्णानंद झा
यात्री चेतना पुरस्कार: डाॅ यशोदानाथ झा
कीर्तिनारायण मिश्र साहित्य सम्मान: कुमार मनीष अरविंद्र
सुलभ समाजसेवा पुरस्कार : चंद्र मोहन कर्ण
डाॅ माहेश्वरी सिंह महेश मैथिली निबंध लेखन पुरस्कार : पुतुल कुमारी
डाॅ माहेश्वरी सिंह महेश ग्रंथ पुरस्कार : दीपनारायण विद्यार्थी
सिद्धेश्वरी देवी मिथिला चित्रकला लोककला पुरस्कार : नीलम कर्ण
सिद्धेश्वरी देवी मैथिली संस्कार गीत पुरस्कार : आशा मिश्र
यशोदा देवी स्मृति मिथिलाकक्ष लेखन पुरस्कार : कीर्ति मंजरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें