पटना: शहर में जरासंघ की जयंती काफी धूमधाम से मनायी गयी. राष्ट्रीय अतिपिछड़ा वर्ग महासभा सह अखिल भातरीय चंद्रवंशी महासभा संगठन की ओर से सम्राट महाराज जयंती समरोह मनायी गयी. सुर्कलर रोड में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार के मगध क्षेत्र में 45 प्रतिशत पिछड़े समाज के लोग निवास करते हैं. इनकी बल पर राजा जरासंघ राज करते थे, लेकिन आज भी समाज के लोगों का विकास सही मायने में नहीं हो पाया है. जिसे ध्यान देना काफी जरूरत है.
मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री पवन देव चंद्रवंशी, शिवपूजन राम आदि लोग शामिल थे. इसी प्रकार मीठापुर में भी अति पिछड़ा मोरचा बिहार की ओर आयोजित इस जयंती का उद्घाटन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध कपूर ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में अतिपिछड़ा का विकास अब तेजी से होगा. इस दौरान मोरचा की ओर स महागंठबंधन के जीत पर लालू-नीतीश कुमार को बधाई दी गयी. वहीं, मांग के रूप में कहा कि इस जयंती पर एक दिन का अवकाश, मगध विश्वविद्यालय का नाम जरासंघ विश्वविद्यालय व मगध एक्सप्रेस का नाम बदल कर जरासंघ एक्सप्रेस रखा जाये.
पटना सिटी़ मगध सम्राट जरासंध की जयंती पर रविवार को समारोह का आयोजन हुआ. जरासंध भवन ट्रस्ट की ओर से नयी सड़क चौक पर स्थित जरासंध भवन में आयोजित समारोह सचिव अजीत चंद्रवंशी के संचालन में पूजा कार्य संपन्न हुआ. सभा में बाल ट्रस्टी जयकृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी, राजकुमार चंद्रवंशी, धर्मेंद्र कुमार चुन्नू, सुरेश चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी, जीतेंद्र चंद्रवंशी, श्याम प्रसाद चंद्रवंशी, सरदार महाराजा सिंह सोनू, अनूप सिंह, विनय कुमार, विजय चंद्रवंशी आदि शामिल हुए. इन लोगों ने जरासंध की राजगृह स्थित अखाड़ा को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की मांग की.
चंद्रवंशी चेतना मंच व चंद्रवंशी सेना की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अरुण स्टार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी, जिसमें देवोत्थान एकादशी को जयंती के दिन सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने, मगध विश्विविद्यालय का नाम सम्राट जरासंघ पर करने व पटना में आदमकद प्रतिमा लगाने समेत अन्य मांगों को उठाया गया. कार्यक्रम में संजय कुमार, अमनदीप, सच्चिदानंद प्रसाद, बबलू कुमार, प्रकाश दीप, प्रमोद कुमार, नवल राज, विनिता देवी, प्रियंका रानी, दीपक कुमार, संतोष कुमार आदि शामिल थे. चंद्रवंशी विकास परिषद की ओर से जयकृष्ण प्रसाद की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी, जिसमें ललन चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी, सोना चंद्रवंशी, शंभु कुमार चंद्रवंशी, राहुल राज ,ललिता देवी आदि अन्य शामिल हुए. चंद्रवंशी महिला उत्थान परिषद की अध्यक्षा अंजू सिंह की ओर से भी चौकशिकारपुर में जयंती समारोह मनायी गयी.
भारतीय चंद्रवंशी कल्याण परिषद व भारतीय चंद्रवंशी एकता मंच की ओर से दीवान मोहल्ला पातों की बाग में जयंती समारोह मनाया गया. उद्घाटन मुन्नू लाल चंद्रवंशी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन लाल आर्य ने की. संचालन चंद्र प्रकाश तारा ने की.
अतिथियों का स्वागत काशीनाथ चंद्रवंशी ने किया. समारोह में विधायक नंदकिशोर यादव, केंद्रीय हिंदी समिति के सदस्य डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, प्रबंधक कमेटी सदस्य महाराजा सिंह सोनू, डॉ अजय कुमार चंद्रवंशी, ओम प्रकाश पाटेश्वरी, राजेंद्र प्रसाद मंजुल, लल्लू शर्मा, अनुज किशोर प्रसाद, बबन प्रसाद वर्मा, सुरेश प्रसाद चंद्रवंशी, प्रभात धवन, सुनील सागर, राजू चंद्रवंशी आदि ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए पांच लोगों हरिनंदन प्रसाद चंद्रवंशी, सुनील कुमार, गोपाल प्रसाद चंद्रवंशी, दीपक कुमार चंद्रवंशी व सूर्यकांत गुप्ता को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जरासंध चालीसा, वंदन गायन व कविता पाठ हुआ. वहीं, कैंलेडर का विमोचन किया गया. आयोजन में शैव्या आर्या, स्मृति आर्या, नरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, लड्डू चंद्रवंशी, युगल किशोर चंद्रवंशी, प्रकाश सिन्हा, रामस्वरूप प्रसाद, घनश्याम चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन रणजीत चंद्रवंशी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.