27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष को खलेगी मुखर विधायकों की कमी

पटना: विधानसभा के भीतर विपक्ष को मुखर विधायकों की कमी खलेगी. भाजपा मुख्य विपक्षी दल है, इसलिए विपक्ष का नेता भाजपा विधायक दल का नेता होगा. पार्टी के कई मुखर विधायक विधानसभा इस बार सदन से बाहर रह गये. भाजपा के 10 प्रदेश पदाधिकारी चुनाव में किस्मत आजमा रहे थे. लेकिन सफलता मात्र तीन को […]

पटना: विधानसभा के भीतर विपक्ष को मुखर विधायकों की कमी खलेगी. भाजपा मुख्य विपक्षी दल है, इसलिए विपक्ष का नेता भाजपा विधायक दल का नेता होगा. पार्टी के कई मुखर विधायक विधानसभा इस बार सदन से बाहर रह गये. भाजपा के 10 प्रदेश पदाधिकारी चुनाव में किस्मत आजमा रहे थे. लेकिन सफलता मात्र तीन को ही मिली. 10 में 7 तो विधायक थे. सात में से सफलता मात्र एक को मिली. पराजित विधायकों में से कई विधानसभा में काफी मुखर रहते थे ऐसे में भाजपा विधायक दल के नेता से सदन में कड़ी मशक्त करनी होगी.
विधानसभा चुनाव में प्रदेश भाजपा का दो- दो उपाध्यक्ष और महामंत्री, दो मंत्री मैदान में थे. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा सहित कुल चार प्रवक्ता मैदान में थे. प्रदेश उपाध्यक्ष में मिथिलेश तिवारी चुनाव जीत गये तो विश्वेश्वर ओझा चुनाव हार गये. महामंत्री में संजीव चौरसिया ने बाजी मार ली तो सोनपुर के विधायक और दल के महामंत्री विनय सिंह हार गये. पार्टी के दोनों मंत्री अरवल के विधायक चितरंजन कुमार और अगिआंव के शिवेश राम चुनाव हार गए.

प्रवक्ता में सिर्फ लखीसराय से विजय सिन्हा अपनी सीट बचाने में सफल रहे. अन्य विनोद नारायण झा, संजय टाइगरऔर प्रेमरंजन पटेल अपनी सीटींग सीट हार गये. इधर विधानसभा सत्र 30 नवंबर से शुरू हो रहा है. प्रदेश भाजपाध्यक्ष मंगल पांडेय नें संकेत दिया है कि 28 या 29 नवंबर तक विधायक दल की बैठक हो जानी है.जानकारों के अनुसार नंदकिशोर यादव या प्रेमकुमार में से किसी एक को नेता बन सकते हैं. भाजपा विधायक दल का नेता ही विपक्ष का नेता होगा. नंदकिशोर यादव भाजपा विधायक दल के नेता थे तो सदन के भीतर प्रेमरंजन पटेल, विनोद नारायण झा. संजय टाइगर जैसे मुखर विधायकों का सहयोग मिलता था. हालांकि संजीव चौरसिया और मिथिलेश तिवारी जैसे मुखर भाजपा नेता पहली बार सदन में

पहुंचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें