वहीं, मेयर चुनाव का मामला हाइकोर्ट में चल रहा है. कोर्ट ने सुनवाई पूरा कर फैसले के लिए मामला सुरक्षित रखा गया है. हालांकि, महापर्व छठ होने के कारण निगम की राजनीति ठंडी थी, लेकिन बुधवार को छठ पूजा संपन्न होते ही निगम की राजनीति गरम होनी शुरू हो गयी है.
अपर महाधिवक्ता ने ही मेयर व डिप्टी मेयर का मामला उलझा कर रखा है, जिसका खामियाजा निगम भुगत रहा है. वहीं, अफजल इमाम गुट के पार्षद ने भी पूर्व डिप्टी मेयर के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस गुट का कहना है कि एक्ट की धारा 25(5) के तहत आधी-अधूरी कार्रवाई की गयी है. इसमें डिप्टी मेयर को वार्ड पार्षद से भी बरखास्त होना चाहिए था, लेकिन प्रधान सचिव ने सिर्फ डिप्टी मेयर के पद से अवमाननावाद के डर से हटाया है. अफजल गुट के पार्षद आभा लता ने बताया कि एक-दो दिनों में पूर्व मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में बैठक बुलायी जायेगी, जिसमें डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर रणनीति बनाया जायेगा. सामान्य सीट होने के कारण उम्मीदवार अधिक है, जिसमें आपसी सहमति से एक उम्मीदवार को चयनित किया जायेगा.