21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट में चल रहा मेयर चुनाव का मामला: अब डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर सरगरमी तेज

पटना: नगर आवास विकास विभाग ने डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता को 30 अक्तूबर को पद से हटा दिया और राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव कराने की सिफारिश की. विभागीय सिफारिश पर निर्वाचन आयोग ने डिप्टी मेयर चुनाव की तिथि 30 नवंबर को निर्धारित करते हुए डीएम को चुनाव कराने का निर्देश दिया है. वहीं, […]

पटना: नगर आवास विकास विभाग ने डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता को 30 अक्तूबर को पद से हटा दिया और राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव कराने की सिफारिश की. विभागीय सिफारिश पर निर्वाचन आयोग ने डिप्टी मेयर चुनाव की तिथि 30 नवंबर को निर्धारित करते हुए डीएम को चुनाव कराने का निर्देश दिया है.

वहीं, मेयर चुनाव का मामला हाइकोर्ट में चल रहा है. कोर्ट ने सुनवाई पूरा कर फैसले के लिए मामला सुरक्षित रखा गया है. हालांकि, महापर्व छठ होने के कारण निगम की राजनीति ठंडी थी, लेकिन बुधवार को छठ पूजा संपन्न होते ही निगम की राजनीति गरम होनी शुरू हो गयी है.

कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है
पूर्व डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता ने विभागीय आदेश के खिलाफ हाइकोर्ट में रिट याचिका दायर कर दिया था और संभावना है कि 23 से 25 नवंबर के बीच डिप्टी मेयर चुनाव पर स्टे लग जाए. डिप्टी मेयर गुट के वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता ने कानून की गलत व्याख्या की है.

अपर महाधिवक्ता ने ही मेयर व डिप्टी मेयर का मामला उलझा कर रखा है, जिसका खामियाजा निगम भुगत रहा है. वहीं, अफजल इमाम गुट के पार्षद ने भी पूर्व डिप्टी मेयर के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस गुट का कहना है कि एक्ट की धारा 25(5) के तहत आधी-अधूरी कार्रवाई की गयी है. इसमें डिप्टी मेयर को वार्ड पार्षद से भी बरखास्त होना चाहिए था, लेकिन प्रधान सचिव ने सिर्फ डिप्टी मेयर के पद से अवमाननावाद के डर से हटाया है. अफजल गुट के पार्षद आभा लता ने बताया कि एक-दो दिनों में पूर्व मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में बैठक बुलायी जायेगी, जिसमें डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर रणनीति बनाया जायेगा. सामान्य सीट होने के कारण उम्मीदवार अधिक है, जिसमें आपसी सहमति से एक उम्मीदवार को चयनित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें