पटना सिटी: छठ में घर जानेवालों की भीड़ से लगातार तीन दिनों तक जाम रहनेवाला गांधी सेतु बुधवार को राहत देते मिला, सुबह के समय प्रशासन ने बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी. इस वजह से सुबह में सरपट वाहन दौड़ रहे थे. हालांकि, शाम के समय हाजीपुर से पटना आनेवाले मार्ग पर वाहनों का दबाब बढ़ा था, लेकिन जाम की स्थिति नहीं के बराबर थी.
अधिकतर बड़े वाहन आम दिनों की अपेक्षा कुछ कम चल रहे थे, जबकि यह स्थिति ऑटो में भी दिखी. यही स्थिति एनएच पर भी बुधवार को सुबह के बाद बनी थी. हालांकि, मंगलवार की शाम दीदारगंज क्षेत्र में गंगा घाट पर अर्घ अर्पित करने आनेवाले व्रतियों की भीड़ से वाहनों का दबाब बढ़ गया था, जिस कारण जाम की स्थिति एनएच पर टॉल प्लाजा के समीप में बनी थी.
आज लग सकता है जाम
हालांकि, गुुरुवार से गांधी सेतु पर जाम लग सकता है, इस तरह का कयास पुलिसकर्मियों की ओर से लगाया जा रहा है. पुलिसकर्मियों का मानना है कि एक तरफ मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर वीआइपी मूवमेंट सेतु पर बढ़ने और छठ में गांव गये लोगों के वापस लौटने की वजह से फिर गांधी सेतु पर जाम की समस्या गंभीर हो सकती है. इतना ही नहीं कार्तिक स्नान मेला के दरम्यान लगनेवाले सोनपुर मेले की वजह से भी वाहनों का दबाव बढ़ सकता है. इस परिस्थिति में अभी सेतु पर जाम की संभावना से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.