अतीत ने ‘द वॉयस इंडिया’ से पहले ही बना ली थी अपनी पहचानएंड टीवी पर आने वाले शो ‘द वॉयस इंडिया’ से पटना के अतीत कुमार को जानने वाले पढ़े ये खबर मुंबई में 2011 से ही चलाते हैं म्यूजिक एकेडमीकई धारावहिक में प्लेबैक म्यूजिक दिया है अतीत नेसुनिधि चौहान के साथ कर रहे काम अभी यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ भी चल रहा काम लाइफ रिपोर्टर @ पटनाबिहार का नाम मुंबई में रोशन करनेवाले अतीत कुमार पांडेय का अतीत और वर्तमान भी काफी शानदार है. संगीत में विलक्षण प्रतिभा के धनी पटना के अतीत कुमार ने ‘द वॉयस इंडिया’ से धमाल मचा दिया, लेकिन अतीत इससे पहले भी मुंबई में धमाल मचाते रहे हैं और मचा रहे हैं. 2011 में एएन कॉलेज इंटर की पढ़ाई पूरी करनेवाले अतीतने कथक और वोकल में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की है. अतीत मुंबई में आदी शक्ति संगीत कला केंद्र के नाम से म्यूजिक एकेडमी चलाते हैं. अभी 350 स्टूडेंट्स अतीत से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. पटना पहुंचने पर प्रभात खबर से खास बातचीत में उन्होंने कहा, मैं 2011 में ही मुंबई आ गया था. यहां मैंने सुरेश वाडेकर जी से संगीत की शिक्षा ली. उन्होंने मुझे लाइट क्लासिकल, प्लेबैक सिंगिंग सिखाया. इसके बाद उन्हीं के दिशा-निर्देश में म्यूजिक एकेडमी खोली. हमारी कुल तीन एकेडमी मुंबई में चलती है. दुबई में भी एकेडमी खोल रहा हूं. वहां पर इंडिया का प्रतिनिधित्व करना है. भारत सरकार से काफी सहयोग वहां मिल रहा है. कुछ समय बाद पटना में भी एक बेहतर म्यूजिक एकेडमी खोली जायेगी, ताकि यहां के कलाकार को सही दिशा प्रदान की जा सके. पटना के लिए काफी कुछ करना है. मैं हमेशा दीपावली और छठ में घर पर ही रहता हूं. छठ के मौके पर संगीत का प्रोग्राम भी होता है. एनआइटी घाट पर भी कार्यक्रम होते हैं. यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ चल रहा कामउन्होंने कहा, क्लासिकल म्यूजिक को आगे बढ़ाना है और अच्छे लोगों को रास्ता देना है. म्यूजिक एकेडमी में पंडित बिरजू महाराज जी का बहुत साथ रहा. मैंने पंडित बिरजू महाराज से भी कथक सीखा है. संगीत की तरफ मेरा लगाव बचपन से ही था. तीन साल की उम्र से ही मुझे कथक की ट्रेनिंग मिलनी शुरू हो गयी थी. घर में सभी लोग संगीत से जुड़े हैं. पटना में माता रेखा पांडे और पिता जनार्दन पांडेय आदी शक्ति संगीत कला केंद्र घर पर ही चलाते हैं. भाई अमित कुमार म्यूजिक डायरेक्टर हैं और अंकित कुमार तबला वादक हैं. मेरी मां के फूफा गंगा दयाल पांडेय बड़े तबला बादक थे. उन्होंने भी पहले काफी गाइड किया था. मैं अभी सिंगिंग पर फोकस कर रहा हूं. हिंदी सिनेमा के साथ-साथ हिंदी फिल्म भी बनानी है. अभी यूनिवर्सल म्यूजिक के साथ काम चल रहा है. उसी में व्यस्त हूं. उड़िया फिल्म के लिए काम चल रहा है. प्ले बैक कर रहा हूं. सुनिधि जी के साथ भी रिहर्सल चल रही है. दुबई, अबूधाबी और शारजाह में परफॉर्मेस देना है. ‘द वॉयस इंडिया’ से काफी कुछ सीखा अतीत ने एंड टीवी पर आने वाले शो ‘द वॉयस इंडिया’ में अपने गानों से धमाल मचा दिया था. उन्होंने कहा कि इस शो से काफी कुछ सीखने को मिला. अतीत ने कहा, ‘द वॉयस इंडिया’ में मेरा तीन महीने का अनुभव शानदार रहा. इसमें ब्लाइंड ऑडिशन राउंड में आने के लिए मुझे तीन ऑडिशन से गुजरना पड़ा. इसमें मुकेश सर ने भीड़ से मुझे निकाला और पूरे इंडिया से केवल 105 सिंगर्स को ब्लाइंड ऑडिशन के लिए चुना गया. बिहार से मैं अकेला था. बैटल राउंड गया. हालांकि लाइव राउंड में सलेक्ट नहीं हो पाया, लेकिन काफी बेहतर सफर रहा. इस शो के दौरान बहुत कुछ सीखा और ढेर सारे हैप्पी मोमेंट्स संजोये. इतना ही नहीं सुनिधि मैम, हिमेश सर व मीका सर दोनों ने बुलाया है, हालांकि काफी व्यस्त रहने के कारण मैं उनसे नहीं मिल पाया. बढ़िया परफॉर्मेस देने के लिए सभी लोग हमेशा हौसला देते और गले से लगा लेते. इससे पहले भी कई धारावहिक के लिए मैंने प्लेबैक म्यूजिक दिया है.29 जनवरी को मनाया जा रहा कला विहार उत्सवअतीत ने कहा कि मुंबई में एकेडमी के स्थापना दिवस पर 29 जनवरी को कला विहार उत्सव मनाया जा रहा है. इसकी तैयारी चल रही है. इसमें बिरजू महराज के साथ-साथ हेमा मालिनी, मोहम्मद अजीज के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के काफी कलाकार मौजूद रहेंगे.
BREAKING NEWS
अतीत ने ह्यद वॉयस इंडियाह्ण से पहले ही बना ली थी अपनी पहचान
अतीत ने ‘द वॉयस इंडिया’ से पहले ही बना ली थी अपनी पहचानएंड टीवी पर आने वाले शो ‘द वॉयस इंडिया’ से पटना के अतीत कुमार को जानने वाले पढ़े ये खबर मुंबई में 2011 से ही चलाते हैं म्यूजिक एकेडमीकई धारावहिक में प्लेबैक म्यूजिक दिया है अतीत नेसुनिधि चौहान के साथ कर रहे काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement