दीवाली में बॉलीवुड से भी मिलता बड़े फिल्म का उपहारलाइफ रिपोर्टर पटनावैसे, तो दीवाली में लोग अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को उपहार देते हैं, लेकिन इस खास पर्व पर एक उपहार बॉलीवुड से भी मिलता है, जिसमें एक ऐसी फिल्म रिलीज होती है, जो लोगों के दिल को छू जाये. फेस्टिव में फिल्म हिट होने का ज्यादा चांस रहता है. क्योंकि त्योहार के इस मौसम में ज्यादातर लोग छुट्टियों में रहते हैं. ऐसे में उन्हें अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखने का मौका मिल जाता है. यही कारण है कि फिल्म मेकर्स इस खास मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करने की प्लानिंग कर चुके रहते हैं. इसलिए दीवाली उनके लिए खास हो जाती है. इस साल भी लोगों को बॉलीवुड का उपहार मिला है. क्योंकि इस दीवाली सूरज बड़जात्या अपनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो ले कर आये हैं. इस फिल्म का इंतजार शहर के कई लोगों को था. इसलिए गुरुवार को फिल्म रिलीज होने से पहले से ही कई लोगों ने टिकट की बुकिंग कर ली थी. वहीं, जो लोग टिकट कटाने में देरी कर दी थी उन्हें टिकट के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दीवाली के मौके पर पुरानी फिल्मों पर एक नजर. पिछले कुछ सालों में हमने उन फिल्मों पर नजर डाली, जिन्होंने दीवाली को कैश किया और दर्शकों के दिल में भी अपनी जगह बनायी. हेप्पी न्यू ईयर (2014)डायरेक्टर- फराह खानस्टार कास्ट- शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी, विवान शाह. पिछले साल दीवाली पर रिलीज इस फिल्म ने न सिर्फ देश में बल्कि ओवरसीज में भी अच्छा बिजनेस किया. फिल्म की साल की बड़ी हिट साबित हुई.क्रिश-3 (2013)डायरेक्टर- राकेश रौशनस्टार कास्ट- रितिक रौशन, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, विवेक ओबरॉय.इस फिल्म में रितिक का सुपर हीरो रूप लोगों को पसंद आया था. पिछली सीरीज की तरह इस फिल्म में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया.जब तक है जान( 2012)डायरेक्टर-यश चोपड़ास्टार कास्ट- शाहरूख खान, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा तीन बड़े स्टार की यह फिल्म दीवाली की बड़ी रिलीज थी. यह फिल्म दीवाली की बड़ी रिलीज थी.फिल्म का कलेक्शन भी सही रहा था. इस फिल्म के साथ अजय देवगन की स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार भी रिलीज हुई थी. प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त भी अहम रोल में थे.रा-वन(2011)डायरेक्टर- अनुभव सिन्हास्टारकास्ट- शाहरूख खान, करीना कपूर, इस फिल्म में शाहरूख खान डिफरेंट अंदाज में नजर आये, जो लोगों को काफी पसंद आया. फिल्म साल की बड़ी फिल्म साबित हुई.गोलमाल 3 (2010)डायरेक्टर- रोहित शेट्टीस्टारकास्ट- अजय देवगन, अरशद वारसी, करीना कपूर, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपदेगोलमाल सीरीज की इस कॉमेडी फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके अलावा अक्षय कुमार और एश्वर्या राय की एक्शन रिप्ले भी दिवाली पर रिलीज हुई, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही. ऑल द बेस्ट (2009)डायरेक्टर- रोहित शेट्टीस्टार कास्ट- अजय देवगन, संजय दत्त, फरदीन खान, बिपासा बसू, मुग्धा गोडसेदीवाली पर इस फिल्म के साथ ब्लू और मैं और मिसेज खन्ना भी रिलीज हुई, लेकिन सिर्फ ऑल बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इस कॉमेडी को लोगों ने पसंद किया.गोलमाल रिटर्न्स, फैशन(2008)डायरेक्टर- रोहित शेट्टी और मधुर भंडारकरस्टारकास्ट- अजय देवगन, करीना अरशद, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, मुग्दा गोडसेइस साल की दीवालीदो बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी. डिफरेंट सब्जेक्ट वाली दोनों फिल्मों ऑडियंस ने पसंद किया.ओम शांति ओम (2007)डायरेक्टर- फराह खानस्टार कास्ट- शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपालदीपिका ने इस फिल्म के जरीये डेब्यु किया और यह फिल्म हिट साबित हुई. इस समय इसी दिन रणवीर कपूर की फिल्म सांवरिया भी रिलीज हुई, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही.डॉन (2006)डायरेक्टर- फरहान अख्तरस्टार कास्ट- शाहरूख बोमन ईरानी, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता, पुरानी डॉन के इस रीमेक को लोगों ने पसंद किया. खास बात यह थी कि शाहरूख की इस फिल्म के साथ सलमान खान की जान-ए-मन भी रिलीज हुई, लेकिन दर्शकों को यह फिल्म रास नहीं आयी.गरम मसाला(2005)डायरेक्टर- प्रियदर्शनस्टार कास्ट- अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने पसंद किया. इस फिल्म के साथ सलमान-करीना की स्टारर फिल्म क्योंकि रिलीज हुई, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आयी.वीर जारा(2004)डायरेक्टर- यश चोपड़ास्टारकास्ट- शाहरूख खान, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी, इस लव स्टोरी फिल्म ने दर्शकों को दिल जीत लिया था. इसलिए फिल्म दीवाली की हिट साबित हुई थी. फिल्म का बिजनेस भी काफी अच्छा रहा था.
BREAKING NEWS
दीवाली में बॉलीवुड से भी मिलता बड़े फल्मि का उपहार
दीवाली में बॉलीवुड से भी मिलता बड़े फिल्म का उपहारलाइफ रिपोर्टर पटनावैसे, तो दीवाली में लोग अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को उपहार देते हैं, लेकिन इस खास पर्व पर एक उपहार बॉलीवुड से भी मिलता है, जिसमें एक ऐसी फिल्म रिलीज होती है, जो लोगों के दिल को छू जाये. फेस्टिव में फिल्म हिट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement