35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, हंगामा

फुलवारीशरीफ: नगर थाना के मौर्य बिहार के निकट नहर पर सोमवार को 11 बजे दिन में करेंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत मौके पर ही हो गयी. इस हादसे के बाद बिजली मिस्त्रीयों ने मुआवजा के लिए हंगामा कर दिया, जिसे देखते हुए ठेकेदार ने 50 हजार रुपये और बिजली कार्यालय ने 20 हजार […]

फुलवारीशरीफ: नगर थाना के मौर्य बिहार के निकट नहर पर सोमवार को 11 बजे दिन में करेंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत मौके पर ही हो गयी. इस हादसे के बाद बिजली मिस्त्रीयों ने मुआवजा के लिए हंगामा कर दिया, जिसे देखते हुए ठेकेदार ने 50 हजार रुपये और बिजली कार्यालय ने 20 हजार रुपये के अलावे जांच के बाद दो लाख रुपये देने का आश्वासन के बाद ही हंगामा शांत हुआ. जानकारी के अनुसार बिजली मिस्त्री विजेंद्र प्रसाद 45 वर्ष ठेके पर काम कर रहा था.

सोमवार को सूचना मिली के डीस के तार और 33 हजार वोल्ट के तार के बीच संपर्क आ जाने से डीस के तार में चिनगारी आ रही है. बिजली मिस्त्री उसे ठीक करने के लिए पहुंचा तो ठीक करने के लिए बगल में पेड़ पर जैसे ही चढ़ा तो पहले से पेड़ में करेंट था. इसके कारण बिजली मिस्त्री करेंट की चपेट में आ गया,जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही ठेके पर काम कर रहे बिजली मिस्त्री और हेल्पर मुआवजा के लिए हंगामा कर दिया.

हंगामा की सूचना मिलते ही बीडीओ शमशीर मल्लिक ,सहायक अभियंता रवि आर्यन और थानेदार एकराम दिवान पहुंच कर हंगामा को शांत कराया. मृतक मूल निवासी नूर सराय नालंदा का है. वह किराये पर बाल्मी के निकट रहता था. मृतक के दो बेटे चंदन और विक्की है.

मृतक के भाइ विपिन ने बिजली कार्यालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत कार्यालय की लापरवाही से मेरे भाई की मौत हुई है. चालू लाइन में काम के लिए क्यों उसे भेजा गया. ठेकेदार संजय कुमार ने मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये देने का अश्वासन दिया. तत्काल में 15 हजार रुपये दिया. शेष 35 हजार रुपये छठ के बाद दे दिया जायेगा. उधर सहायक अभियंता रवि आर्यन ने तत्काल 20 हजार रुपये और जांच के बाद विद्युत कार्यालय की ओर से दो लाख रुपये देने का अश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें