पटना: गांधी मैदान सीरियल बम ब्लास्ट के बाद एहतियात के तौर पर पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में छठ घाटों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए जहां एनडीआरएफ व एसडीआरएफ लगाये गये हैं, वहीं घाट पर सुरक्षा जांच को लेकर जिला पुलिस बल के साथ स्पेशल टास्क फोर्स को तैनात किया गया है.
पुलिस मुख्यालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार छठ घाट तक पहुंचने और वहां से निकलने के रास्तों को वन वे किया गया है. भीड़ मैनेजमेंट के लिए स्टेट रेपिड एक्शन फोर्स को लगाया गया है. दो कंपनी रैफ भागलपुर व पटना में तैनात किये गये हैं.
साथ ही एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की चार कंपनी पटना में और एक-एक कंपनी भोजपुर व रोहतास में तैनात की गयी है. लोगों को जागरूक करने व सुरक्षा के प्रति सजग करने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने पोस्टर व बैनर भी लगाये हैं. आम लोगों से सुरक्षा जांच के प्रति सजग रहने की अपील की गयी है. साथ ही संदिग्ध वस्तुओं की जानकारी स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को देने का अनुरोध किया गया है.