पटना: छठ का असर पटना जंकशन सहित पटना एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है. स्टेशन और एयरपोर्ट पर अन्य दिनों की तुलना में दोगुना भीड़ हो रही है. इसस जंकशन के फुटओवर ब्रिज से लेकर प्लेटफॉर्म पर चलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियां भी भीड़ का भरपूर फायदा उठाने में लग गयी हैं. छठ बाद यानी 18 से 19 नवंबर को पटना से दिल्ली सेक्टर के बीच ऑपरेट होनेवाली अधिकतर फ्लाइटों के टिकट बुक हो गये हैं.
19 हजार से अधिक दाम
सभी एयरलाइंस कंपनियों ने टिकट के दाम बढ़ा दिये हैं. मेक माइ ट्रिप डॉट कॉम के अनुसार 18 नंवबर को पटना से दिल्ली के बीच गो एयर व एयर इंडिया के विमान का टिकट 19,329 रुपये में बिक रहा है. मजे की बात यह है कि 16 व 17 नवंबर को इसी रूट में 5,631 रुपये टिकट का रेट चल रहा है. एयरपोर्ट सूत्रों की मानें, तो ट्रेनों में नो रूम की वजह से एयरलाइंस कंपनियों ने टिकट के दाम बढ़ा दिये हैं. यही वजह है कि विमान का रेट तीन गुना हो गया है.
18 को दिल्ली की रेट
एयर इंडिया 14,995-19,329 रुपया
जेट एयरवेज 13,886 रुपया
इंडिगो 9,706-10,923 रुपया
गो एयर 10,654-11,370 रुपया
नोट : 19 नवंबर तक विमान का किराया तीन गुना महंगा
जंकशन पर खुलेंगे काउंटर
छठ के दौरान टिकट लेने के लिए जंकशन पर लंबी लाइन की परेशानी से लोगों को निजात मिल रही है. भीड़ को देखते हुए दानापुर मंडल ने पटना जंकशन के सभी आरक्षण काउंटरों को खोल दिया गया है. यात्रियों को सभी कुल 24 काउंटरों से आरक्षण टिकट दिये जा रहे हैं. यह काउंटर यूटीएस और पीआरएस दोनों के खोले गये हैं. दरअसल सीजन के दौरान यात्रियों की उमड़ती भीड़ को नियंत्रित करने में रेलवे विफल रहता है. कई काउंटर बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लंबी भीड़ हो जाने से तत्काल टिकट लेनेवाले यात्रियों को परेशानी होती है. भीड़ अधिक होने से यात्री पॉकेटमारी के भी शिकार हो जाते हैं. इन सभी समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने काउंटर खोलने का निर्णय लिया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मोकामा, आरा, फुलवारीशरीफ आदि स्टेशनों से बुकिंग क्लर्क को बुलाया गया है.