किशनगंज: एएमयू सेंटर किशनगंज में छात्र-छात्राओं का सेंटर के डायरेक्टर राशिद नेहाल व गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन फरहा राशीद के विरुद्ध दूसरे दिन रविवार को भी आंदोलन जारी रहा. उन दोनों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए दोनों को एएमयू सेंटर, किशनगंज से हटाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों में एक छात्र की पुलिस द्वारा की गयी पिटाई ने आक्रोश को और भड़का दिया है. पुलिस की पिटाई से नाराज छात्र-छात्राएं एएमयू सेंटर के मेन गेट में ताला लगा कर भीतर ही धरने पर बैठ गये हैं और डायरेक्टर को भी अंदर ही बंधक बनाये हुए हैं.
वे लोग स्थानीय प्रशासन से बात करने को तैयार नहीं हैं. छात्र-छात्राओं ने कहा कि वे लोग अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे. लेकिन डायेक्टर ने किशनगंज टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद को बुलवा कर गुंडे की तरह पिटवाया है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि स्थानीय प्रशासन व पुलिस से उन्हें कोई बात नहीं करनी है.
पूरे मामले के संबंध में अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी के वीसी को स्थिति से अवगत करा दिया गया है. इस मामले को लेकर एक टीम अलीगढ़ से किशनगंज के लिए चल चुकी है. टीम के आने व किशनगंज सेंटर के डायरेक्टर और वार्डन को यहां से हटाये जाने तक वे लोग धरना पर बैठे रहेंगे.
क्या कहते हैं एसडीओ : एसडीओ मो शफीक आलम ने देर शाम को बताया कि अस्थायी रूप से संचालित एएमयू सेंटर से तत्काल वार्डन फरहा राशीद को हटा दिया गया है और उसकी जगह रिजवाना खातून को वार्डन की जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. वहीं, डायरेक्टर को छात्रों के घेराव से मुक्त करा लिया गया है. सोमवार को एएमयू से जांच दल आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.