Advertisement
विधायकों की जमात में बैठै तेज प्रताप व तेजस्वी
पटना : राजद विधायक दल की बैठक में सबकी निगाहें तेजस्वी यादव पर टिकी हुई थी. यह उम्मीद लगायी जा रही थी कि शनिवार को आयोजित बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद विधायकों के समक्ष राजद विधायक दल के नेता के रूप में तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा करेंगे. खुद तेजस्वी यादव से यह […]
पटना : राजद विधायक दल की बैठक में सबकी निगाहें तेजस्वी यादव पर टिकी हुई थी. यह उम्मीद लगायी जा रही थी कि शनिवार को आयोजित बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद विधायकों के समक्ष राजद विधायक दल के नेता के रूप में तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा करेंगे.
खुद तेजस्वी यादव से यह बात पूछा गया तो उन्होंने भी बताया कि यह सब राष्ट्रीय अध्यक्ष को तय करना है. उनको ही विधायक दल ने अधिकृत कर दिया है. 10 सर्कुलर रोड पर राजद विधायक दल की बैठक बुलायी गयी थी. अक्सर अपने पिता के साथ बैठनेवाल तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव विधायकों की जमात में बैठे नजर आये.
कांग्रेस के अनुकूल हों नीतियां: सीपी जोशी
पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह बिहार प्रभारी प्रभारी सीपीजोशी ने कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के लिए सभी नव निर्वाचित विधायकों को साधुवाद दिया. उन्होंने कहा कि विधायकों को जो जिम्मेवारी मिली है उसे पूरी निष्ठा व लगन के साथ करना है. बिहार में कांग्रेस की फिर से वापसी के लिए पूरी लगन के साथ नेताओं व कार्यकर्ताओं को काम करने की जरूरत है.सदाकत आश्रम में कांग्रेस विधान मंडल दल की बैठक में कहा कि महागंठबंधन की सरकार में ऐसी नीतियां लागू हो जो कांग्रेस के अनुकूल हो.
कांग्रेस का सेकुलरिज्म, गरीब लोगों को सहयोग आदि पर विशेष ध्यान रहता है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बननेवाली सरकार ने पहले से सात निश्चय तय कर चुकी है. महागंठबंधन का साझा कार्यक्रम तय है. 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस आलाकमान के भाग लेने की संभावना है. कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता के चयन पर कहा कि 19 नवंबर को कांग्रेस आलाकमान द्वारा निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement