Advertisement
महागंठबंधन : नीतीश आज पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा
आज तीनों दल मिल कर नीतीश को चुनेंगे नेता पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नयी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इससे पहले उन्हें जदयू और उसके बाद महागंठबंधन (जदयू-राजद-कांग्रेस) विधानमंडल दल का नेता चुना जायेगा. शनिवार को सबसे पहले सुबह 10 बजे कैबिनेट की […]
आज तीनों दल मिल कर नीतीश को चुनेंगे नेता
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नयी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इससे पहले उन्हें जदयू और उसके बाद महागंठबंधन (जदयू-राजद-कांग्रेस) विधानमंडल दल का नेता चुना जायेगा.
शनिवार को सबसे पहले सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें 15वें विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की जायेगी.इसके बाद इस सिफारिश को राजभवन भेजा जायेगा. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर शनिवार को 11:30 बजे से जदयू के विधानमंडल दल की बैठक होगी.
इसमें नीतीश कुमार को विधानमंडल दल का नेता चुना जायेगा और पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम की अनुशंसा की जायेगी. बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव समेत जदयू के सभी नवनिर्वाचित विधायक व विधान पार्षद भाग लेंगे. इस बैठक के बाद दोपहर तीन बजे बिहार विधानसभा के सभागार में महागंठबंधन के दलों जदयू-राजद-कांग्रेस के विधानमंडल दलों की संयुक्त बैठक होगी. इसमें भी जदयू के राष्ट्रीय नेता समेत राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी शामिल होंगे.
तीनों ही दल अपने-अपने विधानमंडल दल की बैठक में लिये गये फैसले को सामने रखेंगे और महागंठबंधन का नेता चुनेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महागंठबंधन का नेता चुना जाना तय माना जा रहा है. महागंठबंधन का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिल कर सीएम पद से इस्तीफा देंगे और महागंठबंधन की सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
इसके बाद राज्यपाल रामनाथ कोविंद उन्हें सरकार बनाने और शपथ ग्रहण के लिए तारीख देंगे. 2005, 2010 के तर्ज पर इस बार भी शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में होगा. गांधी मैदान में इसकी तैयारी चल रही है और संभवत: 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement