35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू आज करेंगे राजद नेता का एलान

आज होगी महागंठबंधन विधायक दल की बैठक पटना :राजद विधायक दल के नेता का चयन पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे. शुक्रवार को पार्टी विधायकों की बैठक में उन्हें इसके लिए अधिकृत किया गया. होटल मोर्या में लगभग एक घंटा 25 मिनट चली बैठक में महागंठबंधन के नेता पद के लिए नीतीश कुमार के नाम की […]

आज होगी महागंठबंधन विधायक दल की बैठक
पटना :राजद विधायक दल के नेता का चयन पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे. शुक्रवार को पार्टी विधायकों की बैठक में उन्हें इसके लिए अधिकृत किया गया. होटल मोर्या में लगभग एक घंटा 25 मिनट चली बैठक में महागंठबंधन के नेता पद के लिए नीतीश कुमार के नाम की अनुसंशा की गयी.
शनिवार को महागंठबंधन के विधायकों की संयुक्त बैठक के पहले राजद विधायक दल की एक बार फिर बैठक होगी, जिसके बाद लालू प्रसाद राजद विधायक दल के नेता की घोषणा कर सकते हैं.
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू प्रसाद ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में पार्टी विधायकों की बैठक हुई, जिसमें 79 विधायक और पांच एमएलसी शामिल हुए. इन विधायकों में 36 पुराने चेहरे हैं, जबकि 44 पहली बार चुनाव जीत कर आये हैं. विधायक केदार सिंह के जेल में बंद होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके. बैठक में विधायकों को राबड़ी देवी ने शुभकामना और बधाई दी. साथ उन्हें दायित्व की जानकारी दी गयी.
लालू प्रसाद ने कहा कि बैठक में प्रस्ताव पारित कर बिहार की जनता, खासकर पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक और ऊंची जाति के गरीबों को बधाई दी गयी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने समय की पुकार को सुना, जिसके कारण भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया. इसके कारण ही पूरी दुनिया में जहां देश के लोग रहते हैं, खुशी मना रहे हैं.
इस जीत का असर पूरे देश में हुआ. उन्होंने कहा कि हम बिहार की जनता के सपनों का बिहार बनायेंगे. उन्होंने कहा कि शनिवार को पुन: राबड़ी देवी के आवास पर विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद सभी विधायक महागंठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंच पर लालू प्रसाद के साथ राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, रामचंद्र पूर्वे और मुंद्रिका सिंह यादव मौजूद थे.
नव निर्वाचित विधायकों ने दिया अपना परिचय
राजद विधायक दल की बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों ने लालू प्रसाद को चुनाव जीतने के बारे में जानकारी दी. लालू प्रसाद बीच-बीच में विधायकों से यह पूछते रहे कि किसे हराया है, कितने मतों से हराया है. बड़ी संख्या में नये विधायकों ने लालू प्रसाद को विस्तार से चुनाव में जीत और वोट के अंतर के बारे में बताया.
विधायकों के साथ बैठे तेजस्वी व तेज प्रताप
बैठक में लालू प्रसाद के दोनों विधायक पुत्र मंच के बजाय विधायकों के साथ बैठे. जैसे ही लालू प्रसाद ने हॉल में प्रवेश किया, उनके साथ दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी मंच पर चले गये. लेकिन, लालू प्रसाद ने दोनों पुत्रों को विधायकों के साथ बैठने का इशारा किया. इशारा मिलते ही तेजस्वी और तेज प्रताप विधायकों के साथ बैठ गये. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके दोनों पुत्र मंच पर बैठे
भीतर बैठक और बाहर समर्थकों की भारी भीड़
बैठक होटल के एक हॉल में चल रही थी. वहीं, हॉल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी. उतनी ही भीड़ होटल के परिसर में जमा थी. बैठक के दौरान हॉल से जब कोई बाहर निकलता, उससे नेता के चयन की जानकारी के लिए घेर लेता था. यह क्रम लगभग डेढ़ घंटा तक चलता रहा. समर्थकों की भीड़ के कारण मीडिया कर्मियों और विधायकों के अंगरक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
तेजस्वी के नेता चुने जाने की चर्चा
राजद विधायक दल के नेता का एलान भले ही शुक्रवार की बैठक में नहीं हो सका, पर पार्टी में लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को नेता चुने जाने की चर्चा है. बैठक के दौरान कुछ विधायक भी उनके नाम की चर्चा करते देखे गये. वैसे भी पार्टी में इस पद के लिए अब तक किसी दूसरे नेता का नाम खुल कर सामने नहीं आया है.
कांग्रेस विधायकों की भी आज बैठक
महागंठबंधन की बैठक के पहले शनिवार की सुबह 11 बजे सदाकत आश्रम में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो गी. उम्मीद है कि बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता की घोषणा कर दी जायेगी. पार्टी सूत्रों की मानें, तो आलाकमान ने विधायक दल का नेता तय कर दिया है. शनिवार को औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की जायेगी. आयोग अंग्रेजी विषय से शुरुआत करने का मन बना रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें