28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 महिला विधायकों में अधिकतर गृहिणी

मसौढ़ी से राजद के टिकट पर विधायक बनीं रेखा देवी हैं सातवीं पास पटना : इस बार विधानसभा चुनाव में जीतकर आने वाले 243 विधायकों में 21 महिला विधायक भी शामिल हैं. इसमें अधिकांश महिलाएं गृहिणी ही हैं. घर की दहलीज पाकर करके वे सीधे विधानसभा पहुंच रही हैं. दो-तीन विधायक ही ऐसी हैं, जो […]

मसौढ़ी से राजद के टिकट पर विधायक बनीं रेखा देवी हैं सातवीं पास
पटना : इस बार विधानसभा चुनाव में जीतकर आने वाले 243 विधायकों में 21 महिला विधायक भी शामिल हैं. इसमें अधिकांश महिलाएं गृहिणी ही हैं. घर की दहलीज पाकर करके वे सीधे विधानसभा पहुंच रही हैं. दो-तीन विधायक ही ऐसी हैं, जो पहले से किसी पद पर थीं.
हालांकि इसमें कुछ ऐसी भी हैं, जो पहले भी जनप्रतिनिधि रह चुकी हैं. अगर इनके शिक्षा के स्तर की बात की जाये, तो एक-दो को छोड़कर अन्य सभी नन-ग्रेजुएट ही हैं. मधुबनी जिला के फूलपरास की जदयू विधायक गुलजार देवी ही एकमात्र ऐसी विधायक हैं, जो पढ़ी-लिखी नहीं हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित कोई ब्योरा नहीं पेश किया है. वह 243 विधायकों में भी एकमात्र अशिक्षित विधायक हैं. 21 महिला विधायकों में बिहपुर (भागलपुर) की राजद विधायक वर्षा रानी, वारसलीगंज (नवादा) की भाजपा एमएलए अरुणा देवी और दरौंदा से जदयू की कविता सिंह का ब्योरा उपलब्ध नहीं हो पाया है.
कई विधायक सिर्फ साक्षर : पटना जिला के मसौढ़ी से राजद के टिकट पर विधायक बनी रेखा देवी सातवीं पास हैं. वर्तमान में वे प्रखंड प्रमुख के पद पर थीं. पहली बार विधायक बनी रेखा देवी का विधान सभा में यह पहला अनुभव है. इसी तरह रोहतास जिला के नोखा से राजद विधायक अनिता देवी नियोजित शिक्षिका थी.
आइए तक पढ़ी अनिता शिक्षक ट्रेनिंग करने के बाद शिक्षक बनी.
दो पूर्व मंत्री भी महज इंटर पास
पूर्णिया के धमदाहा की जदयू विधायक लेशी सिंह मौजूदा सरकार में समाज कल्याण मंत्री भी थी. वह इंटर तक पढ़ी हुई हैं. इसी जिले के रूपौली की जदयू विधायक बीमा भारती ने मध्यमा (संस्कृत) से मैट्रिक पास किया है.
अपना पेशा राजनीति और कृषि बताने वाली बीमा भारती मौजूदा सरकार में पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री थी. बांका के कटोरिया की राजद विधायक स्वीटी सीमा हेमब्रम आइए तक पढ़ी-लिखी गृहिणी हैं. कांग्रेस की कोरहा (कटिहार) विधायक पूनम कुमारी भी गृहिणी हैं, लेकिन मगध विवि से एमए तक की शिक्षा पूरी की है. उन्होंने 2014-15 में ही अपनी पीजी की डिग्री हासिल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें