Advertisement
कलमजीवियों ने की अराध्य देव की पूजा
पटना : कायस्थों के अराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा शुक्रवार को शहर में बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान समाज के लोगों ने भगवान चित्रगुप्त को याद करते हुए कलम-दवात की पूजा की. मौके पर सामूहिक पूजन समारोह का आयोजन भी किया गया. जिसमें सीएम नीतीश कुमार, सांसद आरके सिन्हा, विधान पार्षद […]
पटना : कायस्थों के अराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा शुक्रवार को शहर में बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान समाज के लोगों ने भगवान चित्रगुप्त को याद करते हुए कलम-दवात की पूजा की.
मौके पर सामूहिक पूजन समारोह का आयोजन भी किया गया. जिसमें सीएम नीतीश कुमार, सांसद आरके सिन्हा, विधान पार्षद रणवीर नंदन, विधायक अरुण सिन्हा व नितिन नवीन सहित कई ने भाग लिया. अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. गर्दनीबाग स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में सुबह नौ बजे पुजारी के दिशानिर्देश में भगवान चित्रगुप्त का अभिषेक पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ. इसके बाद समस्त कायस्थजनों ने हवन में आहूतियां दी व कलम-दवात की पूजा की. सुबह महामंगला आरती की गयी.
स्मारिका का हुआ विमोचन : श्री चित्रगुप्त सभा की ओर से नासरीगंज स्थित मिथिला कॉलोनी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सम्मान समारोह सह स्मारिका का विमोचन हुआ.
समाज में बढ़िया काम करनेवाले प्रो किशोर दास, बद्रीनाथ दास, शशिशेखर लाल दास और शारदा नंद को सम्मानित किया गया. सुमन कुमार ने कहा कि पूजा के अवसर पर हर साल सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता हैं. चित्रगुप्त सेवा व पूजा समिति के रविनंदन सहाय, विधान पार्षद संजय मयूख व वार्ड पार्षद प्रमीला कुमारी ने भी कई आयोजनों में हिस्सा लिया.
वहीं, चित्रांश कल्याण समिति वृंदावन कॉलोनी के संजय श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त की स्थापित प्रतिमाओं का सामूहिक विसर्जन किया जायेगा. सभी मूर्तियां सुबह नौ बजे बेली रोड स्थित सहाय सदन के पास इकट्ठा होंगी और वहां से चित्रगुप्त आदि मंदिर नौजर घाट में विसर्जित किया जायेगा.
समाज के बुजुर्ग सम्मानित
श्रीश्री चित्रगुप्त पूजा समिति कदमकुआं में 108 चित्रगुप्त महाराज की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गयी. मीडिया प्रभारी अभिताभ ऋतुराज ने बताया कि पूजा के अवसर पर समाज के बुजुर्ग लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजीव रंजन प्रसाद आदि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement