Advertisement
मैराथन दौड़ में पांच सौ धावक हुए शामिल
मोकामा : इंडिया ट्रू पावर यूथ और लाइफलाइन इंफोटेक के संयुक्त तत्वावधान में मोकामा में शुक्रवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ में विभिन्न जिलों से आये पांच सौ धावकों ने भाग लिया. मोकामा के मारवाड़ी उच्च विद्यालय से शुरू हुई मैराथन दौड़ को नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ बीएन सिंह […]
मोकामा : इंडिया ट्रू पावर यूथ और लाइफलाइन इंफोटेक के संयुक्त तत्वावधान में मोकामा में शुक्रवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ में विभिन्न जिलों से आये पांच सौ धावकों ने भाग लिया. मोकामा के मारवाड़ी उच्च विद्यालय से शुरू हुई मैराथन दौड़ को नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ बीएन सिंह और मोकामा थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
आयोजक रोशन भारद्वाज और मेजर नीलकांत ने बताया कि दौड़ में शिवम कुमार को प्रथम, दीपक कुमार को द्वितीय और रॉकी कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रथम पुरस्कार के तौर पर दस हजार, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर पांच हजार और तृतीय पुरस्कार के तौर पर पच्चीस सौ रुपये तथा मेडल विजेताओं को दिये गये. विजेताओं को कार्यपालक पदाधिकारी डॉ बीएन सिंह, थानाध्यक्ष संदीप सिंह, सेना के मेजर नीलकांत के पिता रामनिवास सिंह ने पुरस्कृत किया.
इसके अलावा पचास अन्य विजेताओं को भी सांत्वना पुरस्कार दिये गये. मौके पर प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, उदय कुमार प्रियदर्शन शर्मा, सौरभ, नितांशु, विक्की, रीतेश कन्हैया, आनंद, मुन्ना, श्याम, नीरज, संजय ठाकुर, आनंद मुरारी, सहित अन्य मौजूद थे. समारोह की अध्यक्षता रोशन भारद्वाज ने की. संचालन मेजर नीलकांत ने किया. स्वागत भाषण हेमराज हिमांशु और धन्यवाद ज्ञापन हरेकृष्ण ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement